कारोबार

आपके घर में घटिया सामान इस्तेमाल नहीं कर सकता ठेकेदार

वर्तमान में घर का निर्माण करवाना कोई सामान्य काम नहीं है। कुछ लोगों के लिए यह एक सिरदर्दी से कम नहीं होता है। आपके मन में घर बनाने से पहले विचार आता है कि इसे ठेके पर बनवाएं या फिर दिहाड़ी पर। समय की कमी की वजह से ज्यादातर लोग इस काम को ठेके पर देते हैं। लेकिन इस दौरान आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए ताकि किसी तरह के विवाद से बचा जा सके।

less than 1 minute read
Feb 13, 2025
House making

वर्तमान में घर का निर्माण करवाना कोई सामान्य काम नहीं है। कुछ लोगों के लिए यह एक सिरदर्दी से कम नहीं होता है। आपके मन में घर बनाने से पहले विचार आता है कि इसे ठेके पर बनवाएं या फिर दिहाड़ी पर। समय की कमी की वजह से ज्यादातर लोग इस काम को ठेके पर देते हैं। लेकिन इस दौरान आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए ताकि किसी तरह के विवाद से बचा जा सके।

ठेकेदार के साथ इस संबंध में आप एक स्पष्ट कॉन्ट्रेक्ट बनाएं, जिसमें नक्शा, काम का विवरण, पैसे के भुगतान की जानकारी शामिल हो। यदि आप निर्माण सामग्री सहित ठेके पर दे रहे हैं तो इस दौरान लगने वाले सामान की क्वालिटी व बॉन्ड का भी स्पष्ट उल्लेख करें।

घर बनवाने के दौरान नियमित रूप से निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि काम आपकी आवश्यकताओं के अनुसार हो रहा है। साथ इस बात को कॉन्ट्रेक्ट में शामिल करें कि ठेकेदार कब तक अपना काम पूरा करेगा। इसके बाद भी यदि आपको लगता है कि आप ठगे जा रहे हैं या कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार काम नहीं हो रहा है तो कानूनी सलाह लेकर आवश्यक कार्रवाई कर सकते हैं। इसके लिए ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ में सजा भी हो सकती है।

-विकास सोमानी, एडवोकेट

Updated on:
13 Feb 2025 03:22 pm
Published on:
13 Feb 2025 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर