कारोबार

हर महीने एसआइपी में निवेश कर पूरा करें घर का सपना

भारत में एक आम आदमी के कई वित्तीय लक्ष्य हो सकते हैं, जैसे कि घर खरीदने के लिए बचत करना, बच्चों की शिक्षा के लिए बचत, रिटायरमेंट की योजना बनाना, अच्छी छुट्टियां मनाना, गैजेट खरीदना वगैरह। आज हम दो लक्ष्यों को पूरा करने के बारे में बताएंगे। जिसको लेकर हर आम आदमी परेशान रहता है। वह है बच्चे की शिक्षा और घर।

less than 1 minute read
Aug 18, 2024

भारत में एक आम आदमी के कई वित्तीय लक्ष्य हो सकते हैं, जैसे कि घर खरीदने के लिए बचत करना, बच्चों की शिक्षा के लिए बचत, रिटायरमेंट की योजना बनाना, अच्छी छुट्टियां मनाना, गैजेट खरीदना वगैरह। आज हम दो लक्ष्यों को पूरा करने के बारे में बताएंगे। जिसको लेकर हर आम आदमी परेशान रहता है। वह है बच्चे की शिक्षा और घर।

घर खरीदना


वर्तमान लागत: 50 लाख रुपए।
भविष्य की लागत : (6% मुद्रास्फीति के साथ 10 साल बाद): 90 लाख रुपए।
इस सपने को पूरा करने के लिए स्ढ्ढक्क में हर महीने 25,000 रुपए का निवेश कर आप 10 साल में 12% रिटर्न के साथ लगभग 56 लाख रुपए का फंड बना सकते हैं। यदि प्रति वर्ष 10% बढ़ाते हुए निवेश करते हैं तो आप लगभग 98 लाख रुपए जमा कर लेंगे।

बेटी की स्नातक शिक्षा


वर्तमान लागत: 10 लाख रुपए।
भविष्य की लागत: (10% शिक्षा मुद्रास्फीति पर 10 साल बाद): 26 लाख रुपए।
इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आप म्यूचुअल फंड स्ढ्ढक्क में सिर्फ 11,500 रुपए प्रति माह निवेश कर 12% का औसत वार्षिक रिटर्न पर फंड जमा कर सकते हैं। हर साल 10% बढ़ाते हुए निवेश करने पर सिर्फ 8000 रुपए प्रति माह से निवेश की शुरुआत करनी होगी।

Published on:
18 Aug 2024 01:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर