कारोबार

घर बैठे बनवाएं अपना लर्निंग लाइसेंस

अगर आप 18 साल के हो गए हैं और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाना होगा। इसके लिए एक प्रक्रिया से गुजरना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएं।

less than 1 minute read
Jan 28, 2025
learning license

अगर आप 18 साल के हो गए हैं और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाना होगा। इसके लिए एक प्रक्रिया से गुजरना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएं। यहां ऑनलाइन सेवाओं पर क्लिक करें।

ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी मदद का विकल्प चुनें। इसके बाद अपना राज्य चुनकर ‘अप्लाई फॉर लर्निंग लाइसेंस’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। एक फॉर्म खुल जाएगा, इसे सही से भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान कर टेस्ट का स्लॉट बुक करें। चुने गए दिन और समय पर टेस्ट के लिए उपस्थित हों। टेस्ट पास करने के बाद लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगा। इसके एक महीने के बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि यदि ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको नजदीकी आरटीओ ऑफिस जाना होगा। वहां जाकर आपको लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए, फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। चालान के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें। परीक्षा में पास कर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करें।

Updated on:
28 Jan 2025 04:55 pm
Published on:
28 Jan 2025 04:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर