कारोबार

Gold Silver Price: सोना 5,000 रुपए से ज्यादा सस्ता, चांदी भी फिसली

Gold Silver Price: सोेने और चांदी में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ग्लोबल बाजार में सोने की कीमतों में आई गिरावट से एमसीएक्स पर 10 दिन में ही सोना 5 प्रतिशत यानी 5500 रुपए से अधिक सस्ता हो चुका है।

less than 1 minute read
Jun 28, 2025
10 दिन में 5500 रुपए सस्ता हुआ सोना

Gold Silver Price: इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर होने से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी की मांग में गिरावट आई है, जिससे इन दोनों कीमती धातुओं के भाव में शुक्रवार को बड़ी गिरावट आई। एमसीएक्स पर 10 ग्राम वायदा सोना 1600 रुपए टूटकर 95,500 के स्तर पर आ गया, इंट्राडे में सोना 95,000 के नीचे फिसल गया था। वहीं चांदी की कीमतें भी 1500 रुपए घटकर 1.05 लाख रुपए प्रति किलो पर आ गई।

एमसीएक्स पर वायदा सोना 2050 रुपए लुढ़कर 94,951 के निचले स्तर पर पहुंचा। 1600 रुपए की गिरावट के साथ 95,540 रुपए पर बंद हुआ। वहीं चांदी की बात करें तो एमसीएक्स पर 1.05 लाख रुपए प्रति किलो के नीचे फिसली है। चांदी में 1500 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है।

ऐसे गिरी सोने की कीमत

— 13 जून 1,02,284
— 18 जून 99,589
— 24 जून 97,055
— 27 जून 95,540
(एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने की कीमत रुपए में)

10 दिन में 5500 रुपए सस्ता हुआ सोना

सुरक्षित निवेश की मांग घटने, मुनाफावसूली और ग्लोबल बाजार में सोने की कीमतों में आई गिरावट से एमसीएक्स पर 10 दिन में ही सोना 5 प्रतिशत यानी 5500 रुपए से अधिक सस्ता हो चुका है। कोटक सिक्योरिटीज की कायनात चैनवाला ने कहा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की कमेंट्री काफी हॉकिश रही है, जिसके कारण सोने में दबाव दिख रहा है।

Published on:
28 Jun 2025 07:40 am
Also Read
View All

अगली खबर