
दहला देगी कोलकाता गैंगरेप पीड़िता की आपबीती
Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बार फिर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दक्षिण कोलकाता में सरकारी लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना ने फिर से देश को झकझोर दिया है। पुलिस के मुताबिक, 25 जून की रात में छात्रा से साथ तीन आरोपियों ने सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
आरोपियों में कॉलेज का एक पूर्व छात्र और दो मौजूदा छात्र है। बताया जा रहा है कि यह घटना 25 जून को शाम 7.30 बजे से 10.50 बजे के बीच हुई थी। तीनों दरिंद्रों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उनको एक जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
एफआईआर के मुताबिक, यह घटना 25 जून की शाम 7:30 बजे से रात 10:50 बजे के बीचकी है। इस दौरान एग्जाम फॉर्म भरने के लिए पीड़िता कॉलेज आई थी। छात्रा को आरोपियों ने यूनियन रूम में बुलाया। पीड़िता को खींचकर गार्ड रूम में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह आरोपियों का कई बार विरोध किया, रोई, पैर पकड़कर गिड़गड़ाई, बार-बार रहम की भीख मांगती रही, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। छात्रा ने यह भी कहा कि वह रिलेशनशिप में है, लेकिन वे नहीं माने। आरोपियों ने कॉलेज के मेन गेट को बंद कर दिया था। इस वजह से गार्ड भी असहाय था, वह भी मदद नहीं कर सका। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने इसका वीडियो भी बना लिया। उन्होंने धमकी दी है कि अगर उसने विरोध किया था वीडियो को वायरल कर देंगे।
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा (31), जो टीएमसी छात्र परिषद (TMCP) का स्थानीय यूनिट अध्यक्ष और पूर्व छात्र है, जबकि जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20) मौजूदा छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
आरजी कर कांड, जिसमें कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना हुई थी, ने पूरे देश में आक्रोश पैदा किया था। इस लॉ स्टूडेंट के साथ हुई घटना ने एक बार फिर उसी तरह की क्रूरता और असुरक्षा को उजागर किया है, जो महिलाओं को अपने कार्यस्थल या शैक्षणिक संस्थानों में झेलनी पड़ रही है।
Updated on:
27 Jun 2025 10:03 pm
Published on:
27 Jun 2025 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
