Honda Shine Bike Loan EMI: होंडा की 125 सीसी शाइन बाइक के डिस्क वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 91,343 रुपये है। बाइक की एक्स शोरूम प्राइस की 90 फीसदी तक कीमत का लोन मिल जाता है।
Honda Shine Bike Loan EMI: फूड डिलीवरी और बाइक टैक्सी सर्विस से बड़ी संख्या में लोग अच्छी इनकम पा रहे हैं। ये लोग टू-व्हीलर के जरिए अपनी सर्विस देते हैं। फूड डिलीवरी और बाइक टैक्सी सर्विस देने वाले ये लोग अक्सर ईएमआई पर बाइक खरीदते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आप Honda Shine 125CC बाइक को लोन पर खरीदते हैं, तो आपको हर महीने कितनी ईएमआई देनी होगी।
यह बाइक दो वेरिएंट्स में आ रही है। ड्रम और डिस्क। ड्रम वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 86,591 रुपये है। वहीं, डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 91,343 रुपये है। डिस्क वेरिएंट में डिस्क ब्रेक्स मिल जाते हैं। अगर हम ऑन रोड प्राइस की बात करें, तो जयपुर में ड्रम वेरिएंट 1,00,435 रुपये का मिल रहा है। वहीं, डिस्क वेरिएंट 1,05,643 रुपये का मिल रहा है। बाइक की एक्स शोरूम प्राइस की 90 फीसदी तक कीमत का लोन मिल जाता है। अधिकतम 7 साल का बाइक लोन ले सकते हैं।
इस बाइक में 123.94 cc इंजन कैपेसिटी मिल रही है। कंपनी इस बाइक के लिए 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज क्लेम कर रही है। यह बाइक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आ रही है। इस बाइक का वजन 113 किलोग्राम है। इस बाइक की फुल टैंक कैपेसिटी 10.5 लीटर है। वहीं, सीट की हाइट 791 एमएम है।
भारतीय स्टेट बैंक टू-व्हीलर लोन पर 13.15% से 14.65% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीद रहे हैं, तो ब्याज दर में 0.50% की छूट मिल जाएगी। वहीं, सुपर बाइक लोन स्कीम में बैंक 12.65% से 14.15% ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
अगर आप ड्रम वेरिएंट खरीदते हैं, तो इस पर आपको 77,931 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस का 90%) का बाइक लोन मिल सकता है। अगर आप इस बाइक के लिए 13.15% ब्याज दर पर 6 साल का लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 1,571 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप 6 साल में कुल 35,150 रुपये ब्याज चुकाएंगे। अगर आप डिस्क वेरिएंट खरीदते हैं, तो इस पर आपको 82,208 रुपये का लोन मिल जाएगा। इस लोन पर आपको 1,657 रुपये मंथली ईएमआई भरनी होगी। 6 साल की अवधि में आप कुल ब्याज 37,079 रुपये चुकाएंगे।