Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV 9,123 रुपये की EMI पर, जान लीजिए Car Loan का ये हिसाब

Renault Triber Price: रेनो इंडिया ने भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर एमपीवी लॉन्च की है। इस नई रेनो ट्राइबर कार की एक्स शोरूम प्राइस 6.30 लाख रुपये से शुरू हो रही है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Jul 30, 2025

Renault Triber Price

रेनो इंडिया ने भारत में सबसे सस्ती एमपीवी कार लॉन्च की है। (PC: Renault India)

Car Loan EMI: कार लोन ने कार खरीदना काफी आसान बना दिया है। कार लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है, इसलिए बैंक आसानी से कार लोन ऑफर कर देते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि कार एक डेप्रिशिएटिंग एसेट है। इसकी कीमत समय के साथ कम होती जाती है। इसलिए एक्सपर्ट्स कम अवधि का कार लोन चुनने की सलाह देते हैं। कार लोन के जरिए आप सिर्फ 9,123 रुपये मंथली ईएमआई में 7 सीटर कार खरीद सकते हैं। भारत के कार मार्केट में सबसे सस्ती 7-सीटर MPV लॉन्च हुई है। यह कार रेनो इंडिया (Renault India) ने लॉन्च की है। कंपनी ने नई 7-सीटर ट्राइबर फेसलिफ्ट लॉन्च की है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 6.30 लाख रुपये है। आइए जानते हैं कि लोन पर यह कार खरीदने पर आपको हर महीने कितनी ईएमआई चुकानी होगी।

6.30 लाख रुपये से शुरू है कीमत

नई रेनो ट्राइबर की एक्स शोरूम प्राइस 6.30 लाख रुपये से 9.40 लाख रुपये तक जाती है। आप देश के प्रमुख बैंको में कार लोन की ब्याज दर कंपेयर करके जहां कम रेट मिल रही हो, वहां से कार लोन ले सकते है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की बात करें, तो यह कार लोन पर 9 फीसदी से 9.95 फीसदी के बीच ब्याज दर ऑफर कर रहा है। कार लोन अधिकतम 7 साल के लिए मिलता है। बैंक कार की कीमत का 90 फीसदी तक का लोन आसानी से दे देते हैं। अगर आप 6.30 लाख रुपये वाली कार चुनते हैं, तो इसकी 90 फीसदी रकम यानी 5,67,000 रुपये का आपको लोन मिल जाएगा।

कार लोन पर कितनी बनेगी EMI?

अगर आप नई रेनो ट्राइबर के लिए 5.67 लाख रुपये का कार लोन एसबीआई से 9 फीसदी ब्याज दर पर लेते हैं और 7 साल की अवधि चुनते हैं, तो मंथली ईएमआई 9,123 रुपये की बनेगी। इसमें आप 7 साल में कुल ब्याज 1,99,291 रुपये चुकाएंगे। अगर आप यह अवधि 5 साल की रखते हैं, तो मंथली ईएमआई 11,770 रुपये की बनेगी। यहां आप 5 साल में कुल ब्याज 1,39,199 रुपये चुकाएंगे। अगर आप लोन अवधि और कम करके 3 साल रखते हैं, तो मंथली ईएमआई 18,030 रुपये की बनेगी। यहां आप 3 साल में कुल ब्याज 82,096 रुपये चुकाएंगे।

ये हैं खास फीचर्स

नई रेनो ट्राइबर में 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड, 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 72 पीएस और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार के सभी वेरिएंट्स में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड हैं। इस कार के चार मॉडल हैं- ऑथेंटिक, इवोल्यूशन, टेक्नो और इमोशन। इस कार में 6 एयरबैग दिये गए हैं। सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी शामिल है।