कारोबार

150 रुपये रोजाना निवेश से मिलेगा 19 लाख तक का फंड, जानिए क्या है स्कीम?

LIC Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम योजना जिसमे 150 रुपये का निवेश करके लाखों रुपये का फंड बना सकते हैं।

2 min read
Jul 30, 2025
LIC की योजनाएं (File Photo)

LIC Jeevan Labh: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की योजनाएं हमेशा से निवेशकों के बीच लोकप्रिय रही हैं, क्योंकि ये सुरक्षित निवेश के साथ-साथ अच्छा रिटर्न भी प्रदान करती हैं। अगर आप हर दिन सिर्फ 150 रुपये का निवेश करके लाखों रुपये का फंड बनाना चाहते हैं, तो LIC की एक खास स्कीम आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से।

जीवन लाभ योजना

LIC की जीवन लाभ योजना (LIC Jeevan Labh Plan) एक ऐसी लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट योजना है, जो जीवन बीमा कवरेज के साथ-साथ बचत और निवेश के लाभ प्रदान करती है। यह योजना उन लोगों के लिए आदर्श है जो कम निवेश के साथ लंबी अवधि में बड़ा फंड बनाना चाहते हैं। इस योजना की खासियत यह है कि यह न केवल आपके भविष्य को सुरक्षित करती है, बल्कि परिपक्वता (Maturity) पर अच्छा रिटर्न भी देती है।

कैसे बन सकता है 19 लाख का फंड?

मान लीजिए आप हर दिन 150 रुपये का निवेश करते हैं, जो महीने में लगभग 4,500 रुपये और साल में करीब 54,000 रुपये होता है। LIC की जीवन लाभ योजना में अगर आप 25 साल की पॉलिसी अवधि चुनते हैं और प्रीमियम का भुगतान 16 साल तक करते हैं, तो आपका निवेश लंबी अवधि में बढ़कर एक बड़ा फंड बन सकता है। इस योजना में गारंटीड बोनस और फाइनल एडिशन बोनस के साथ परिपक्वता राशि मिलती है।

योजना की खासियत

लचीला प्रीमियम भुगतान: आप सीमित अवधि (10, 15 या 16 साल) के लिए प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं, जबकि पॉलिसी की अवधि 16, 21 या 25 साल तक हो सकती है।

जीवन बीमा कवर: पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को सम एश्योर्ड के साथ बोनस मिलता है।

परिपक्वता लाभ: पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर गारंटीड एडिशन्स और बोनस के साथ मोटी रकम मिलती है।

कर लाभ: प्रीमियम पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की कर छूट और परिपक्वता राशि पर धारा 10(10D) के तहत कर मुक्त लाभ।

LIC में और ऑप्शन

LIC की जीवन उत्सव योजना भी एक आकर्षक विकल्प हो सकती है। यह एक गैर-लिंक्ड, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत, बचत और पूर्ण जीवन बीमा योजना है, जो पॉलिसीधारक को नियमित आय या फ्लेक्सी आय लाभ प्रदान करती है। इस योजना में भी लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

Updated on:
30 Jul 2025 04:48 pm
Published on:
30 Jul 2025 03:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर