कारोबार

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में चढ़ाव, सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त, बैंकिंग क्षेत्र में जोरदार खरीदारी

Muharat Trading: शेयर मार्केट में मुहरत ट्रेडिंग के दौरान शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिला है। सेंसेक्स जहा 400 अंको से ऊपर निकला वही निफ्टी में भी करीब 140 अंको की तेजी आई है। इसका सबसे बड़ा कारण मुहरत ट्रेडिंग में शेयरों की ज्यादा खरीदारी रही हैं

2 min read
Nov 02, 2024

Muharat Trading: मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का माहौल देखने को मिला है। यह विशेष सत्र शाम 6 बजे शुरू होकर 7 बजे समाप्त हुआ, जिसमें निवेशकों की ओर से चौतरफा खरीदारी का रुझान देखने को मिला। इस एक घंटे की ट्रेडिंग में लगभग सभी प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में 335.06 अंकों की बढ़त के साथ 79,724.12 पर और निफ्टी में 99 अंकों की बढ़त के साथ 24,304.35 पर कारोबार समाप्त हुआ।मुहूर्त ट्रेडिंग (Muharat Trading) के दौरान सेंसेक्स एक समय 440 अंकों तक उछल गया था, जबकि निफ्टी में भी 140 अंकों से ज्यादा की तेजी आई। हालांकि, बाद में बाजार में थोड़ी गिरावट देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 383 अंकों की बढ़त के साथ 56,496 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 192 अंकों की बढ़त के साथ 18,794 पर बंद हुआ। मुहूर्त ट्रेडिंग (Muharat Trading) दिवाली के अवसर पर शेयर बाजारों द्वारा आयोजित एक घंटे का विशेष कारोबारी सत्र है, जो नए संवत वर्ष के आगमन का प्रतीक है और निवेशकों के लिए शुभ माना जाता है।

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान इन शेयरों में दिखी तेजी (Muharat Trading)

मुहूर्त ट्रेडिंग (Muharat Trading) के सत्र में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, एनटीपीसी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, मारुति सुजुकी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों (Share Market) में तेज उछाल देखने को मिला।

जानें कौन-कौन से इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए

मुहूर्त ट्रेडिंग (Muharat Trading) के दिन बाजार में HCL टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो, ICICI बैंक और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, IT सेक्टर को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। ऑटो, PSU बैंक, पावर, रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा और FMCG इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली, जिससे बाजार में सकारात्मक रुझान बना रहा।

इन दिनों शेयर बाजार रहेगा बंद

Muharat Trading: 1 नवंबर के साथ-साथ 15 नवंबर को भी शेयर बाजार में अवकाश रहेगा। 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा और किसी प्रकार का कारोबार नहीं होगा। इसके बाद, 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर भी बाजार में छुट्टी रहेगी और किसी प्रकार का व्यापार नहीं होगा।

Also Read
View All

अगली खबर