कारोबार

SIP में हर महीने डालें 5000 रुपये, रिटायरमेंट के बाद 26 साल तक मिलेगी 85,000 रुपये मंथली इनकम, समझिए कैलकुलेशन

Retirement Planning Tips: SIP और SWP का यूज करके रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम का प्रबंध किया जा सकता है। इस निवेश से आपको हर महीने अच्छी-खासी इनकम हो सकती है।

2 min read
Jul 29, 2025
SIP और SWP में निवेश करके अच्छा-खासा फंड तैयार कर सकते हैं। (PC: Pexels)

Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद जब आपके पास रेगुलर इनकम नहीं होगी, तो खर्चा कैसे चलेगा? इसकी चिंता हर किसी को रहती है। ट्रेडिशनल रिटायरमेंट प्लानिंग इंस्ट्रूमेंट्स से इतर आप SIP और SWP के जरिए भी रेगुलर इनकम पा सकते हैं। अगर आप अपनी पहली जॉब से ही निवेश शुरू करें, तो एक बड़ा कॉर्पस तैयार कर सकते हैं। अगर आप 30 साल की उम्र से 5000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू करें, तो 55 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेकर अगले 26 साल तक 85,000 रुपये महीने की इनकम उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

ये भी पढ़ें

Post Office RD में 3000 रुपये महीने डालकर भी बना सकते हैं 5 लाख से ज्यादा का फंड, समझिए कैलकुलेशन

SIP और SWP क्या हैं?

एसआईपी और एसडबल्यूपी दोनों ही म्यूचुअल फंड में निवेश करने के तरीके हैं। एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए आप हर महीने एक छोटी राशि म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। इससे आप लॉन्ग टर्म में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, एसआईपी में औसतन 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिल जाता है। दूसरी तरफ, एसडबल्यूपी यानी सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान में आपको एकमुश्त निवेश करना होता है। इसके बाद आपको हर महीने/तिमाही/सालाना इनकम मिलना शुरू हो जाती है। रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए आपको पहले एसआईपी से बड़ा फंड तैयार करना होगा। इसके बाद इस फंड को SWP में इन्वेस्ट कर देना है।

25 साल तक 5000 रुपये महीने की SIP

अगर आप 25 साल तक 5000 रुपये महीने की SIP करते हैं, तो 12% सालाना औसत रिटर्न के हिसाब से आपके पास 85,11,033 रुपये जमा हो जाएंगे। इसमें 15,00,000 रुपये आपकी निवेश राशि और 70,11,033 रुपये ब्याज आय होगी। अगर आप 30 साल की उम्र से यह निवेश शुरू करते हैं, तो 55 साल की उम्र में आपके पास 85,11,033 रुपये होंगे।

कैसे मिलेगी 85,000 रुपये मंथली इनकम?

SIP से जो आपके पास 85,11,033 रुपये का फंड जमा हुआ है, उसे आपको SWP के जरिए म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना है। यहां हम एक्सपेक्टेड सालाना रिटर्न 12% लेकर चलें, तो 26 साल तक आपको 85,000 रुपये महीने इनकम मिलती रहेगी। इसके बाद भी आपको अंत में 4,48,870 रुपये मिल जाएंगे। इस निवेश में आप 26 साल में कुल 2,65,20,000 रुयपे रेगुलर इनकम के रूप में ले चुके होंगे।

(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी मात्र है। यह निवेश की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिम भरा होता है। कहीं भी पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें।)

ये भी पढ़ें

Post Office की PPF स्कीम से कैसे बनें करोड़पति? सिर्फ 12,500 रुपये मंथली करना होगा निवेश, समझिए कैलकुलेशन

Updated on:
02 Aug 2025 04:55 pm
Published on:
29 Jul 2025 03:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर