
पब्लिक प्रोविडेंट फंड से लॉन्ग टर्म में एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है।
Post Office PPF Return: अमीर बनना कौन नहीं चाहता। हर कोई चाहता है कि वह करोड़पति बने। लेकिन अमीर बनने का कोई शॉर्ट कट नहीं होता। इसके लिए अनुशासन, धैर्य और सतत निवेश की जरूरत होती है। आप हर महीने एक छोटी रकम इन्वेस्ट करके भी करोड़पति बन सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आप शेयर मार्केट जैसे रिस्की इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट्स में ही पैसा लगाएं। आप पोस्ट ऑफिस जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में निवेश करके भी अमीर बन सकते हैं। अगर आप शादीशुदा हैं और आपकी वाइफ भी वर्किंग हैं, तो दोनों हर महीने अपनी सैलरी से 6,250-6,250 रुपये बचाकर भी लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।
PPF में इस समय 7.1% सालाना ब्याज दर मिल रही है। यह सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है। यह सरकार समर्थित स्कीम है। सरकार हर 3 महीने में इसकी ब्याज दर तय करती है। पीपीएफ में मिला ब्याज टैक्स फ्री रहता है। पीपीएफ में एक वित्त वर्ष में मिनिमम 500 रुपये जमा करा सकते हैं। वहीं, अधिकतम लिमिट 1,50,000 रुपये है। यह रकम आप एकमुश्त या फिर किस्तों में जमा करा सकते है। पीपीएफ में किये गए निवेश पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में एक वयस्क भारतीय सिटीजन अकाउंट खुलवा सकता है। अगर कोई व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है, तो उस व्यक्ति के नाम पर अभिभावक अकाउंट खुलवा सकते हैं। एक व्यक्ति द्वारा सिर्फ एक ही पीपीएफ अकाउंट खुलवाया जा सकता है। आप बैंक में भी पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है। इसके बाद आप पोस्ट ऑफिस में एप्लीकेशन देकर इस मैच्योरिटी अवधि को 5-5 साल आगे बढ़ा सकते हैं। आप चाहें तो 15 साल की मैच्योरिटी के बाद स्कीम में आगे योगदान करें, या फिर बिना योगदान के भी मैच्योरिटी आगे बढ़ा सकते हैं। दोनों स्थितियों में आपको पीपीएफ ब्याज दर मिलती रहेगी।
पीपीएफ में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये यानी 12,500 रुपये महीना इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आप हर महीने पीपीएफ में 12,500 रुपये डालते हैं, तो 25 साल में 1,03,08,015 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। इसमें 37,50,000 रुपये आपकी निवेश राशि होगी। वहीं, 65,58,015 रुपये ब्याज आय होगी। अगर आप 25 साल की उम्र से यह निवेश शुरू करते हैं, तो 50 साल की उम्र तक आपके पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम होगी।
Updated on:
29 Jul 2025 09:58 am
Published on:
28 Jul 2025 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
