9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office RD में 3000 रुपये महीने डालकर भी बना सकते हैं 5 लाख से ज्यादा का फंड, समझिए कैलकुलेशन

Post Office RD Calculator: डाकघर की आरडी स्कीम पर सरकार हर तीन महीने में ब्याज दर तय करती है। सरकार समर्थित होने के चलते यह एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट स्कीम है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Jul 26, 2025

Post Office RD Calculator
Play video

पोस्ट ऑफिस आरडी पर इस समय 6.7 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।

Post Office RD Calculator: अगर आप हर महीने अपनी छोटी-छोटी बचत इन्वेस्ट करके एक बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं, तो इस समय 2 ऑप्शन काफी लोकप्रिय हैं। म्यूचुअल फंड एसआईपी और पोस्ट ऑफिस आरडी। ये दोनों ही निवेश विकल्प हर महीने एक छोटी रकम इन्वेस्ट करने की सुविधा देते हैं। लेकिन दोनों में काफी अंतर है। म्यूचुअल फंड एसआईपी एक जोखिम भरा निवेश विकल्प है। यह शेयर मार्केट, डेट और दूसरे एसेट्स में इन्वेस्ट करता है। जबकि पोस्ट ऑफिस आरडी सरकार समर्थित निवेश स्कीम है। इसलिए इसमें गारंटीड ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस आरडी पर इस समय 6.7 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।

Post Office RD में कैसे खुलवाएं खाता?

आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पोस्ट ऑफिस आरडी में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। आप जितने चाहें, उतने अकाउंट इस स्कीम में खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में नाबालिग के नाम पर अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं। अगर नाबालिक की उम्र 10 साल पूरी हो चुकी है, तो वह भी अकाउंट खुलवा सकता है। साथ ही यहां अधिकतम 3 वयस्क मिलकर जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।

जितना चाहें उतना पैसा जमा करवाएं

पोस्ट ऑफिस आरडी में पैसा जमा करवाने की कोई अधिकतम लिमिट नहीं है। वहीं, न्यूनतम 100 रुपये जमा कराए जा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस आरडी में आपको पहला निवेश अकाउंट खुलवाते समय करना होता है। इसके बाद उतनी ही रकम आपको हर महीने जमा करवानी होती है।

कितने साल में मैच्योर होगा खाता

पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट 60 महीने यानी 5 साल में मैच्योर होता है। इस मैच्योरिटी अवधि को डाकघर में आवेदन देकर 5 साल और आगे बढ़ा सकते हैं। इस स्कीम में लोन की सुविधा भी मिलती है। आप चाहें तो मैच्योरिटी से पहले भी अकाउंट बंद करा सकते हैं। हालांकि, इस स्थिति में आपको बचत खाते वाला ब्याज ही मिलेगा।

3000 रुपये की RD से 5 लाख का फंड

आप चाहें तो सिर्फ 3000 रुपये महीने की आरडी से भी 5 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते हैं। आप अपनी सैलरी से हर महीने 3000 रुपये पोस्ट ऑफिस आरडी में डालते हैं, तो 10 साल में आपके पास 5,12,565 रुपये जमा हो जाएंगे। इसमें 3,60,000 रुपये आपकी निवेश राशि होगी और 1,52,565 रुपये ब्याज राशि होगी।