
पोस्ट ऑफिस आरडी पर इस समय 6.7 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।
Post Office RD Calculator: अगर आप हर महीने अपनी छोटी-छोटी बचत इन्वेस्ट करके एक बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं, तो इस समय 2 ऑप्शन काफी लोकप्रिय हैं। म्यूचुअल फंड एसआईपी और पोस्ट ऑफिस आरडी। ये दोनों ही निवेश विकल्प हर महीने एक छोटी रकम इन्वेस्ट करने की सुविधा देते हैं। लेकिन दोनों में काफी अंतर है। म्यूचुअल फंड एसआईपी एक जोखिम भरा निवेश विकल्प है। यह शेयर मार्केट, डेट और दूसरे एसेट्स में इन्वेस्ट करता है। जबकि पोस्ट ऑफिस आरडी सरकार समर्थित निवेश स्कीम है। इसलिए इसमें गारंटीड ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस आरडी पर इस समय 6.7 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।
आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पोस्ट ऑफिस आरडी में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। आप जितने चाहें, उतने अकाउंट इस स्कीम में खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में नाबालिग के नाम पर अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं। अगर नाबालिक की उम्र 10 साल पूरी हो चुकी है, तो वह भी अकाउंट खुलवा सकता है। साथ ही यहां अधिकतम 3 वयस्क मिलकर जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस आरडी में पैसा जमा करवाने की कोई अधिकतम लिमिट नहीं है। वहीं, न्यूनतम 100 रुपये जमा कराए जा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस आरडी में आपको पहला निवेश अकाउंट खुलवाते समय करना होता है। इसके बाद उतनी ही रकम आपको हर महीने जमा करवानी होती है।
पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट 60 महीने यानी 5 साल में मैच्योर होता है। इस मैच्योरिटी अवधि को डाकघर में आवेदन देकर 5 साल और आगे बढ़ा सकते हैं। इस स्कीम में लोन की सुविधा भी मिलती है। आप चाहें तो मैच्योरिटी से पहले भी अकाउंट बंद करा सकते हैं। हालांकि, इस स्थिति में आपको बचत खाते वाला ब्याज ही मिलेगा।
आप चाहें तो सिर्फ 3000 रुपये महीने की आरडी से भी 5 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते हैं। आप अपनी सैलरी से हर महीने 3000 रुपये पोस्ट ऑफिस आरडी में डालते हैं, तो 10 साल में आपके पास 5,12,565 रुपये जमा हो जाएंगे। इसमें 3,60,000 रुपये आपकी निवेश राशि होगी और 1,52,565 रुपये ब्याज राशि होगी।
Updated on:
28 Jul 2025 02:54 pm
Published on:
26 Jul 2025 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
