कारोबार

LPG सिलेंडर के दाम घटे…हवाई सफर हुआ सस्ता: आज से लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Rule Change: देशभर में एक जून से कई बड़े नियम बदल गए है। इसका असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। आइये जानते है आज से क्या क्या बदलाव हुआ है।

2 min read
Jun 01, 2025
देशभर में आज से लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव (प्रतीकात्मक फोटो)

Rule Change: जून का महीना शुरू हो गया है। महीने की पहली तारीख से कई बड़े बदलाव हुए है। एक ओर जहां ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमते घटाई है, तो हवाई यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। एयर टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ के कीमत कम हुई है। इसके साथ ही छठें महीने की पहली तारीख से कई फाइनेंशियल बदलाव देश में लागू हो रहे हैं, जिसका असर आम आदमी के घर और जेब पर पड़ने वाला है। आइए जानते है एक जून से कौन कौन से बदलाव हुए है।

LPG सिलेंडर हुआ सस्ता

जून की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पहली तारीख से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें घटाई है। इस सिलेंडर की कीमत में 24 रुपये की कटौती की गई है। अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए 1723.50 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा कोलकाता में 1826 रुपये, मुंबई में 1674.50 रुपये और चेन्नई में घटकर 1881 रुपये देंने होंगे।

हवाई सफर हो सकता है सस्ता

जून का महीना हवाई यात्रियों के लिए राहत भर साबित होने वाला है। ऑयल मार्केट कंपनियों ने एलजीपी सिलेंडर के साथ हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम में भी कम किए है। मई में भी एटीएफ की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। एक जून से दिल्ली में इसकी कीमत घटकर 83,072.55 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। हवाई ईंधन की कीमतों में कटौती होने से एविएशन कंपनियां रेल किराए में कमी आएगी।

Mutual Fund के नियम में बदलाव

म्यूचुअल फंड से जुड़ा एक नियम भी बदलने जर हा है। मार्केट रेग्यूलेटर सेबी (SEBI) ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ टाइम लागू किया है। यह एक जून से प्रभावी हो रहा है। अब से ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए समय दोपहर 3 बजे और ऑनलाइन के लिए शाम 7 बजे होगा। अगर आप इस तय समय के बाद ऑर्डर करते है तो इसे अगले वर्किंग डे पर गिना जाएगा।

EPFO 3.0 रोलआउट

ईपीएफओ का नया वर्जन EOFO 3.0 लॉन्‍च होने जा रहा है। सरकार इसको जून में ही पेश करने जा रही है। इसके लॉन्‍च होने के बाद आपका पीएफ क्‍लेम (PF Claim) बहुत ही आसान हो जाएगा। इसके साथ ही अब ईपीएफओ मेंबर्स एटीएम मशीन (ATM) और यूपीआई (UPI) के जरिए पीएफ के पैसों की निकासी करने में भी सुविधा मिलेगी।

Credit Card से जुड़े नियम

एक जून से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदल गए है। यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक का कार्ड का यूज करते हैं, तो आपको नए नियम के बारे मे जानना चाहिए। बैंक वेबसाइट के मुताबिक, इस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर का Auto Debit Transaction अगर फेल होता है, तो बैंक की ओर से 2 फीसदी का बाउंस चार्ज वसूला जाएगा। ये न्यूनतम 450 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये होंगे।

आधार कार्ड

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा आधार यूजर्स को फ्री आधार कार्ड अपडेट की डेडलाइन 14 जून को खत्म हो रही है। अगर सरकार इस तिथि को आगे नहीं बढ़ती है, तो इसके बाद अपडेट करने वालों को 50 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा कई बैंक जून में फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में बदलाव करने वाले है।

Published on:
01 Jun 2025 11:59 am
Also Read
View All

अगली खबर