कारोबार

Swiggy की IPO लिस्टिंग पर Zomato का अनोखा स्वागत, सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल

Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवरी के क्षेत्र में प्रमुख कंपनियों में से एक है। Swiggy ने आज 13 नवंबर बुधवार के दिन शेयर बाजार में शानदार एंट्री करते हुए NSE पर अपने IPO की लिस्टिंग की है।

3 min read
Nov 13, 2024

Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवरी के क्षेत्र में प्रमुख कंपनियों में से एक Swiggy ने आज 13 नवंबर बुधवार के दिन शेयर बाजार में शानदार एंट्री करते हुए NSE पर अपने IPO की लिस्टिंग की है। स्विगी की इस लिस्टिंग (Swiggy IPO) का ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेक्टर की एक और दिग्गज कंपनी Zomato ने अपने अनोखे अंदाज में स्वागत किया। Zomato ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर एक दिलचस्प पोस्ट के जरिए Swiggy का स्वागत किया, जिसमें दोनों कंपनियों के बीच दोस्ताना माहौल देखने को मिला। स्विगी का IPO (Swiggy IPO) इस साल NSE पर लिस्ट होने वाला 50वां मैनबोर्ड IPO है, और इसका मार्केट डेब्यू निवेशकों के लिए राहत की खबर लेकर आया है। इस लिस्टिंग के माध्यम से कंपनी ने मजबूत शुरुआत की है, जिससे निवेशकों में उम्मीद का माहौल है।

बेहतर रही Swiggy IPO की लिस्टिंग (Swiggy IPO)

Swiggy के IPO की लिस्टिंग (Swiggy IPO) निवेशकों की अपेक्षाओं से बेहतर रही। IPO में निवेशकों के मिश्रित रुझान के बावजूद इसने NSE पर 420 रुपये प्रति शेयर की शुरुआती कीमत पर लिस्ट होकर 7.69% प्रीमियम पर अपनी जगह बनाई। BSE पर भी Swiggy के शेयरों ने 5.64% के प्रीमियम के साथ 412 रुपये प्रति शेयर पर एंट्री ली, जोकि ग्रे मार्केट प्रीमियम की अपेक्षाओं से कहीं अधिक है। यह कंपनी के लिए एक मजबूत शुरुआत का संकेत है, जो इस बात का प्रमाण है कि Swiggy अपने मौजूदा ऑपरेशन्स और मार्केट में ग्राहकों की बढ़ती डिमांड को लेकर बेहतर पोजिशन में है।

Zomato का अनोखा स्वागत

Swiggy की इस शानदार लिस्टिंग (Swiggy IPO) पर Zomato ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक दिलचस्प पोस्ट के जरिए स्वागत किया। Zomato ने पोस्ट में लिखा, आप और मैं… इस खूबसूरत दुनिया में। इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी साझा की गई जिसमें Bombay Stock Exchange (BSE) बिल्डिंग के सामने Zomato और Swiggy के डिलीवरी बॉय खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में BSE की बिल्डिंग पर एक बड़ा बैनर भी दिखाया गया है, जो Swiggy की लिस्टिंग की घोषणा कर रहा है।

इस पोस्ट से दोनों कंपनियों के बीच एक दोस्ताना रिश्ता उभरकर सामने आता है, हालांकि वे इस सेक्टर में एक-दूसरे की मुख्य प्रतिस्पर्धी हैं। Zomato की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसे व्यापक रूप से सराहा जा रहा है। इस स्वागत ने दोनों कंपनियों के बीच की प्रतिस्पर्धा को एक नए नजरिए से पेश किया है, जिसमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ मित्रता का भी संदेश है।

बाजार में Swiggy की एंट्री से संभावनाएं

Swiggy की लिस्टिंग से न केवल निवेशकों में उत्साह है, बल्कि यह पूरे फूड डिलीवरी सेक्टर के लिए एक सकारात्मक संकेत है। इसके साथ ही फूड डिलीवरी सेक्टर में कंपनियों के लिए बाजार में संभावनाएं बढ़ी हैं। इस IPO के माध्यम से Swiggy ने पूंजी जुटाई है, जिससे वह अपने बिजनेस एक्सपेंशन और नए इनोवेशन में निवेश कर सकेगा। इसके अलावा, Zomato के मार्केट में पहले से स्थापित होने के कारण दोनों कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा से ग्राहकों को भी बेहतर सर्विस मिलने की उम्मीद है।

क्या है Swiggy का भविष्य?

Swiggy की इस सफल लिस्टिंग के बाद कंपनी का फोकस अपनी सेवाओं के विस्तार और नए ग्राहकों को जोड़ने पर रहेगा। Swiggy का इरादा अपनी सेवाओं को और अधिक शहरों में विस्तारित करने का है, जिससे वह अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंच सके। इसके साथ ही, कंपनी अपने वितरण नेटवर्क को मजबूत करने और ग्राहक अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर सकती है।

Published on:
13 Nov 2024 03:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर