TCS Q1 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टीसीएस ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का अपना रिजल्ट घोषित कर दिया है। कंपनी को जून तिमाही में 12,760 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
TCS Q1 Results: आईटी सेक्टर की कंपनियों के तिमाही नतीजों की शुरुआत अच्छी हुई है। देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस ने आज गुरुवार को अपना जून तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 12,760 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। इस तरह कंपनी के नेट प्रॉफिट में मार्च 2025 तिमाही के 12,224 करोड़ रुपये की तुलना में 4.38 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टीसीएस का ऑपरेशंस से समेकित राजस्व 1.6 फीसदी गिरकर 63,437 करोड़ रुपये रहा है। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 64,479 करोड़ रुपये रहा था। डॉलर टर्म्स में कंपनी का रेवेन्यू 0.6 फीसदी गिरकर 7,421 मिलियन डॉलर रहा है। यह पहले 7,465 मिलियन डॉलर था।
टीसीएस का EBIT (ब्याज और टैक्स से पहले की आय) जून तिमाही में 0.6 फीसदी गिरकर 15,514 करोड़ रुपये रहा है। मार्च 2025 तिमाही में यह 15,601 करोड़ रुपये पर था। वहीं, एबिट मार्जिन मार्च तिमाही के 24.2 फीसदी से बढ़कर 24.5 फीसदी हो गया है।
टीसीएस के सीईओ और एमडी K Krithivasan ने कहा, 'ग्लोबल मैक्रो-इकोनॉमिक और भू-राजनैतिक अनिश्चितताओं के चलते डिमांड में गिरावट आई है। जबकि सभी नई सेवाओं में अच्छी ग्रोथ देखी गई है। इस तिमाही के दौरान हमने मजबूत सौदे देखे हैं।'
टीसीएस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति इक्विटी शेयर 11 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। यानी निवेशकों को हर शेयर पर 11 रुपये मिलेंगे। इस अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 4 अगस्त 2025 को होगा। डिविडेंड के लिए 16 जुलाई रिकॉर्ड डेट है। यानी इस तारीख तक जिन लोगों के पास टीसीएस का शेयर होगा, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा।