कॅरियर कोर्सेज

Career Courses: घर बैठे करनी है कमाई, सीखें ये 4 शॉर्ट टर्म कोर्सेज

Career Courses: आज के समय में महिलाओं के लिए कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट जैसे कई कोर्स हैं, जिनके दम पर वो घर बैठे कमा सकती हैं। आइए, जानते हैं इनके बारे में-

2 min read
May 17, 2025

Career Courses: आज के डिजिटल युग में महिलाएं घर बैठे नई-नई स्किल्स सीखकर आत्मनिर्भर बन रही हैं। कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, ईमेल मार्केटिंग जैसे कोर्स न केवल सीखना आसान हैं बल्कि इनसे ऑनलाइन कमाई भी की जा सकती है। आइए, जानते हैं ऐसे कुछ उपयोगी कोर्स के बारे में...

ईमेल मार्केटिंग समन्वयक

इसमें ग्राहकों को ईमेल भेजकर बिजनेस का प्रचार करना होता है। इसमें ईमेल लिस्ट बनाना, सुंदर ईमेल डिजाइन करना और उन्हें भेजने का सही समय तय करना सिखाया जाता है। टूल्स के जरिए यह काम घर से किया जा सकता है। महिलाएं ऑनलाइन या किसी संस्थान से ये स्किल सीख सकती हैं और ई-कॉमर्स, एजुकेशन और सर्विस इंडस्ट्री के क्लाइंट्स के लिए काम कर सकती हैं।

सोशल मीडिया मैनेजर

अगर किसी को फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काम करने का अनुभव है, तो वह घर बैठे सोशल मीडिया मैनेजर बन सकती हैं। इसमें पोस्ट बनाना, कैप्शन और रील्स तैयार करना, पेज की ग्रोथ शामिल होती है। इसके लिए कैनवा, बफर जैसे टूल्स की मदद ली जा सकती है। कई स्टार्टअप्स और छोटे बिजनेस फ्रीलांस सोशल मीडिया मैनेजर हायर करते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ

इसमें एसईओ, सोशल मीडिया, ईमेल, कंटेंट और विज्ञापन का पूरा ज्ञान शामिल होता है। महिलाएं गूगल, स्किलशॉप, कोर्सेरा से प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकती हैं। एकबार सर्टिफिकेट मिल जाने के बाद, महिलाएं क्लाइंट्स से फ्रीलांस प्रोजेक्ट लेकर घर बैठे काम कर सकती हैं। चाहें तो खुद की कोई सर्विस या प्रोडक्ट का ऑनलाइन प्रचार भी कर सकती है।

कंटेंट राइटर

कंटेंट राइटिंग में ब्लॉग, वेबसाइट के लिए आर्टिक ल, सोशल मीडिया पोस्ट और प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं। इसमें घर बैठे महिलाएं कोर्सेरा और गूगल जैसी वेबसाइट से ऑनलाइन कोर्स कर सकती हैं।

Also Read
View All

अगली खबर