scriptIIMC PhD Course: मीडिया स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर! पीजी के बाद IIMC से कर सकेंगे PhD भी, खुद संस्थान ने X पर साझा की जानकारी | IIMC PhD Courses in Journalism and mass communication Begins from new academic session see details | Patrika News
शिक्षा

IIMC PhD Course: मीडिया स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर! पीजी के बाद IIMC से कर सकेंगे PhD भी, खुद संस्थान ने X पर साझा की जानकारी

IIMC PhD Course: IIMC में अब पीएचडी कोर्सेज के लिए भी एडमिशन लिए जाएंगे। इस संबंध में संस्थान ने X पर नोटिस भी साझा किया है। यहां देखें डिटेल-

भारतMay 17, 2025 / 12:18 pm

Shambhavi Shivani

IIMC PhD Course
IIMC PhD Course: आईआईएमएसी से पढ़ाई करने वालों के लिए बड़ी खबर है। IIMC में अब पीएचडी कोर्सेज के लिए भी एडमिशन लिए जाएंगे। इस संबंध में संस्थान ने X पर नोटिस भी साझा किया है। इस पोस्ट के जरिए सूचना दी गई है कि IIMC आगामी शैक्षणिक वर्ष से मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में पीएचडी कार्यक्रम शुरू करेगा। हालांकि, अभी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कोई विवरण नहीं साझा किया गया है। 

आईआईएमएसी ने किया ट्वीट (IIMC Tweet) 

IIMC ने X पर इस संबंध में जानकारी भी साझा की। संस्थान द्वारा किए पोस्ट में लिखा है, “अंत में, IIMC में पीएचडी। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि IIMC आगामी शैक्षणिक वर्ष से मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में PhD कार्यक्रम शुरू करेगा। इसके लिए आज नियम अधिसूचित कर दिए गए हैं। प्रवेश प्रक्रिया का विवरण जल्द ही जारी किया जाएगा।” 

कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में लगी मुहर 

भारतीय जनसंचार संस्थान में अब मीडिया स्टूडेंट्स के लिए पीएचडी कोर्स की शुरुआत की गई है। इसके लिए नियम बनाए गए हैं। ये नियम 16 मई 2025 से प्रभावी हैं। आईआईएमसी के कुलपति की अध्यक्षता में 151वीं कार्यकारी परिषद की बैठक में इन नियमों पर मुहर लगी।
यह भी पढ़ें

JEE Main स्कोर के आधार पर यूपी की इस यूनिवर्सिटी में मिलेगा BTech कोर्स में दाखिला, 22 मई से शुरू प्रक्रिया

आईआईएमसी की नोटिस में क्या लिखा है (IIMC Notice) 

आईआईएमएसी की नोटिस में जानकारी दी गई है कि अगले शैक्षणिक सत्र से संस्थान में मीडिया स्टूडेंट्स के लिए पीएचडी कोर्सेज की शुरुआत होगी। इस कार्यक्रम के लिए सभी मानदंड और नियम तय कर लिए गए हैं। साथ ही उन पर कुलपति की मुहर लग गई है। 

क्या है पीएचडी कोर्स की पात्रता (IIMC PhD Course Eligibility)

ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने पत्रकारिता और जनसंचार में एक वर्षीय/दो सेमेस्टर का मास्टर डिग्री कार्यक्रम (चार वर्षीय/आठ सेमेस्टर की स्नातक डिग्री) हासिल कर ली है, वे इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसी के साथ सामाजिक विज्ञान तथा संबद्ध विषयों में तीन वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम के पश्चात जनसंचार/पत्रकारिता तथा/या संबंधित क्षेत्र में दो वर्षीय/चार सेमेस्टर का मास्टर डिग्री हासिल करने वाले कैंडिडेट्स भी दाखिला ले सकते हैं। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिस पढ़ लें। 
यह भी पढ़ें

UPSC Success Story: बचपन से देखा UPSC का सपना, दूसरे प्रयास में पाई सफलता, इस टफ विषय से भाविका ने किया है ग्रेजुएशन

पिछले साल मिला था डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2024 में आईआईएमसी को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा मिला था, जिसके बाद 2024-25 सत्र के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के 2 डिग्री कोर्स शुरू करने की जानकारी सामने आई थी। ये दो कोर्स थे, ‘मीडिया बिजनेस स्टडीज’ और ‘स्ट्रैटजिक कम्युनिकेशन’। इससे पहले तक यहां मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म से जुड़े क्षेत्र में यूजी और पीजी डिप्लोमा कोर्स ऑफर किए जाते थे।

Hindi News / Education News / IIMC PhD Course: मीडिया स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर! पीजी के बाद IIMC से कर सकेंगे PhD भी, खुद संस्थान ने X पर साझा की जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो