5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main स्कोर के आधार पर यूपी की इस यूनिवर्सिटी में मिलेगा BTech कोर्स में दाखिला, 22 मई से शुरू प्रक्रिया

JEE Main BTech Admission: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीटेक में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 मई से शुरू होगी। कुल 1189 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। यहां देखें डिटेल्स-

2 min read
Google source verification
JEE Main BTech Admission

JEE Main BTech Admission: जेईई मेन परीक्षा के जरिए बीटेक कोर्सेज में प्रवेश पाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीटेक में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 मई से शुरू होगी। कुल 1189 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा।

1189 पर होगा एडमिशन

विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर ब्रॉउशर भी एक-दो दिन में तैयार कर लिए जाएंगे। कुल 1189 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। यूपी के स्टूडेंट्स के लिए 1086 सीट आरक्षित हैं और 103 सीटें अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए हैं। वहीं बीटेक लेटरल एंट्री, बीबीए, बीफार्म और बीफार्म लेटरल एंट्री में CUET UG के जरिए प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: बचपन से देखा UPSC का सपना, दूसरे प्रयास में पाई सफलता, इस टफ विषय से भाविका ने किया है ग्रेजुएशन

एमटेक और एमबीए कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू (MTech And MBA Courses)

वहीं MTech, MBA और MSc में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुलपति ने बताया कि एमटेक, एमबीए और एमएससी में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एमटेक की 12 शाखाओं में कुल 216 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। वरीयता गेट और सीयूईटी पीजी स्कोर को दिया जाएगा मतलब कि इन दोनों के स्कोर पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर सीटें बच गईं तो मालवीय प्रवेश परीक्षा (एमईटी) के जरिए प्रवेश दिया जाएगा। एमबीए की 75 सीटों के लिए वरीयता क्रम में कैट, सी मैट और सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश लिया जाएगा। एमएससी (मैथ, फिजिक्स व केमिस्ट्री) की 90 सीटों पर सीयूईटी-एमईटी के जरिए प्रवेश होगा।

यह भी पढ़ें- ये हैं बीटेक का सबसे कठिन ब्रांच, लाखों में होगी सैलरी | BTech Courses

क्या रहा 2024 का क्लोजिंग रैक 

वर्ष 2024 में इस कॉलेज का अलग अलग ब्रांच के लिए कटऑफ अलग अलग रहा। 2024 में बीटेक कंप्यूटर साइंस में ऑल इंडिया कोटे की 5वें राउंड की ओपनिंग रैंक 73528 और क्लोजिंग रैंक 74559 रही थी। वहीं होम स्टेट के लिए ओपनिंग रैंक 61416 और क्लोजिंग रैंक 64820 रही थी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।