New Courses In IGNOU: इग्नू ने विभिन्न स्तरों पर एमबीए, सर्टिफिकेट समेत 13 नए कोर्सेज को एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया है। आइए, देखें इस लिस्ट में कौन कौन से विषय हैं।
New Courses In IGNOU: विभिन्न यूजी, पीजी व अन्य कोर्सेज में दाखिला लेने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर है। इग्नू ने विभिन्न स्तरों पर एमबीए, सर्टिफिकेट समेत 13 नए कोर्सेज को एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया है। भगवत गीता स्टडीज में एमए पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसी प्रकार कृषि व्यापार, हेल्थकेयर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) भी शुरू किए गए हैं।
दरअसल, 2 जुलाई 2024 को विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति जी राम रेड्डी के सम्मान में ‘जी राम रेड्डी मेमोरियल व्याख्यान’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में इन कोर्सेज को लॉन्च किया गया। इच्छुक छात्र इन पाठ्यक्रमों के लिए आधिकारिक प्रवेश पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही आप आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले नामांकन करा लें।