
CUET UG Result: करीब 9 लाख छात्रों को सीयूईटी यूजी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश का कहना है कि एनटीए रिजल्ट जारी करने के लिए लगातार प्रयासरत है। हालांकि, अभी तक एनटीए के ओर से तारीख की घोषणा नहीं की गई है। सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा 15 मई से 24 मई 2024 के बीच हुई थी। करीब 14 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इनमें से 9 लाख के करीब अभ्यर्थियों सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल हुए।
देश भर से प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर जो गड़बड़ियां सामने आई हैं, उसके बाद से एनटीए के काम करने के तरीके पर कई सवाल उठ रहे हैं। यही कारण है कि एजेंसी को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी रही है। 30 जून को ही परीक्षा का परिणाम जारी किया जाना था। लेकिन इन्हीं कारणों से रिजल्ट में देरी हो रही है।
मालूम हो कि CUET UG स्कोर के आधार पर ही छात्रों को कॉलेज में प्रवेश मिलता है। जल्ट लेट होने से सभी कॉलेजों का एकेडमिक कैलेंडर भी लेट हो रहा है। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों को रैंक के मुताबिक उन्हें कॉलेज और कोर्स एलॉट होंगे। ऐसे में सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और बाकी और संस्थानों के एकेडमिक कैलेंडर देर से शुरू हो पाएंगे।
Published on:
04 Jul 2024 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
