bike-stunt-show
तिरुचि. जिले में तिरुचि-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर खतरनाक तरीके से बाइक चलाने वाले 28 साल के युवक ने लोगों से अपना वीडियो दिखाते हुए यह अपील की है कि वे इस तरह की गलती न करें और दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें। पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ खतरनाक बाइक स्टंट के लिए मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि ई. पुदुर निवासी पी. बालकृष्णन को 25 फरवरी को बाइक की सीट पर बैठकर बिना हैंडल पकड़े वाहन चलाते हुए देखा गया था।
इस खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें युवक बिना हैंडन पकड़े ही बाइक चलाते नजर आया। वीडियो पर लोगों ने आश्चर्य जताया कि बिना हैंडल पकड़े और स्पीड को नियंत्रित किए वह कैसे सफर कर रहा था। तिरुचि पुलिस ने दो मार्च को स्टंट में इस्तेमाल की गई उसकी स्पोट्र्स बाइक जब्त कर ली और उसे कड़ी चेतावनी देने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया। बालकृष्णन ने एक वीडियो संदेश में हाथ जोडकऱ कहा, यह गलती न करें, हेलमेट पहनें। पुलिस ने मुझे गिरफ्तार किया, मामला दर्ज किया और मेरी बाइक जब्त कर ली। कोई भी दोबारा ऐसा न करे।