चेन्नई

और दिल गुनगुनाने लगा, किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार

डॉ. प्रशांत वैद्यनाथ को वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया

2 min read
और दिल गुनगुनाने लगा, किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार

कोयम्बत्तूर. कहते हैं दिल को यदि किसी का साथ, स्नेह और सहयोग मिल जाए तो वह गुनगुना उठता है। रात यही नजारा होटल रेडीसन ब्लू में देखा गया। रोटरी क्लब आफ कोयम्बत्तूर , टेक्ससिटी की ओर से गरीब बच्चों की शल्य चिकित्सा के लिए जैसे ही आर्थिक सहायता की गई दिल पहले तो मुस्कुराया और फिर गुनगुनाने लगा और किसी गीत की पंक्तियां तू जी ए दिल जमाने के लिएचरितार्थ हो गईं।इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ कोयम्बत्तूर, टेक्ससिटी की ओर से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद कृष्णन कुट्टी ने कोवई मेडिकल सेंटर व अस्पताल के हृदयरोग विशेषज्ञ व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सकीय सेवाएं दे रहे डॉ. प्रशांत वैद्यनाथ को वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। टेक्ससिटी की ओर से गरीब बच्चों की हृदय शल्य चिकित्सा के लिए डॉ. प्रशांत को सहायता राशि भी दान की गई।

सभागार में मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, तलत महमूद, किशोर कुमार, मुकेश के नगमें गूजते रहे,और बाहर रिमझिम शाम को खुशनुमा बनाने में अपना योगदान देती रही
इसके बाद मु बई से आए कलाकारों ने गाता रहे मेरा दिल कार्यक्रम शुरू करके दिल की खुशी को दोगुना कर दिया। आओ हुजुर तुमको, पुकारता चला हूं मैं, प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है, बाबू जी धीरे चलना, किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, चौदहवीं का चांद हो जैसे सुनहरे गीतों की प्रस्तुति दी तो लोगों ने ताल से ताल मिलाकर गीतों व मधुर संगीत का आनंद लिया और तालियों की गडग़डाहट के साथ कलाकारों की हौंसला अफजाई की। सभागार में मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, तलत महमूद, किशोर कुमार, मुकेश के नगमें गूजते रहे और बाहर बरखा की रिमझिम शाम को खुशनुमा बनाने में अपना योगदान देती रही। इस मौके पर टेक्ससिटी के अध्यक्ष महावीर बोथरा, क्लब के सहायक गवर्नर आरएस मारुति, सचिव नरेन्द्र कुमार, पद्मश्री अवार्ड से नवाजी गई राजश्री पति के साथही भारी सं या में नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

स्टालिन, कनिमोझी, तिरुमावलवन सहित 3 हजार से भी अधिक गिरफ्तार

Published on:
15 Jun 2018 01:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर