छतरपुर

खेत में भरे पानी में डूबने से 3 सगे भाई-बहनों की मौत, गांव में पसरा मातम

3 Siblings Died : स्कूल से लौटकर खेत में पेड़ लगाने गए थे तीनों भाई बहन। खेत के पास बनी पोखर में पानी भरे पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई। पूरे गांव में पसरा मातम।

less than 1 minute read
Lakshmi, Tanu, and Lokendra Drown in Field, Village Gripped by Grief (Photo Source Patrika)

3 Siblings Died : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पानी में डूबने से तीन सगे मासूम भाई-बहनों की मौत हो गई है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया तो वहीं, परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। फिलहाल, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को रेस्क्यू कर पंचचनामा तैयार किया। फिर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया है।

बताया जा रहा है कि, जिले के अंतर्गत आने वाले प्रकाश बम्होरी थाना इलाके अंतर्गत आने वाले हटवा गांव में रहने वाले तीनों मासूम बच्चे स्कूल से लौटके के बाद अपने खेत में आम का पेड़ लगाने के इरादे से पहुंचे थे। इसी दौरान खेत के पास बनी बंधी पोखर में बारिश का पानी भरा हुआ था, जहां खेलते‑खेलते अचानक वो गहराई में चले गए और डूब गए।

ये भी पढ़ें

गंदगी देख भड़के मंत्रीजी, फावड़ा लेकर खुद कर डाली नाली की सफाई, चौंक गए अफसर

दो बहनों के साथ भाई की मौत

इस दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बेटी लक्ष्मी, 8 वर्षीय बेटी तनु और 4 वर्षीय बेटा लोकेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई है। फिलहाल, प्रकाश बम्होरी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Updated on:
15 Jul 2025 10:36 am
Published on:
15 Jul 2025 10:32 am
Also Read
View All

अगली खबर