छतरपुर

स्कूल के पास चल रहा क्रशर, शोर से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

छतरपुर. जिले की सरवई से लगभग 9 किलोमीटर दूर स्थित क्रशर ने रामपुर घोषी गांव के रहवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। गांव के पास स्थित इस क्रशर की गतिविधियों से न केवल ग्रामीणों को शारीरिक और मानसिक कष्ट झेलना पड़ रहा है, बल्कि विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

less than 1 minute read
Apr 14, 2025
स्कूल के सामने क्रशर

ब्लास्टिंग से घरों में आ रही दरारें, कई बार बन जाता है डर का माहौल

छतरपुर. जिले की सरवई से लगभग 9 किलोमीटर दूर स्थित क्रशर ने रामपुर घोषी गांव के रहवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। गांव के पास स्थित इस क्रशर की गतिविधियों से न केवल ग्रामीणों को शारीरिक और मानसिक कष्ट झेलना पड़ रहा है, बल्कि विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

समाजसेवी लवलेश पाल ने बताया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय क्रशर के समीप स्थित है, जिससे दिनभर उड़ने वाली धूल और मशीनों की तेज़आवाज़ से बच्चों का पढ़ाई में ध्यान नहीं लग पाता। उन्होंने आगे कहा कि क्रशर में लगातार होने वाले ब्लास्टिंग के कारण पहाड़ के पास बने घरों में दरारें आ रही हैं और कई बार डर का माहौल बन जाता है कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए।

ग्रामीण रमेश पाल, जागे पाल, भारत पाल, बबली प्रजापति, जगकिशोर प्रजापति और सीताराम पाल सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि क्रशर का संचालन दिन-रात होता है, जिससे लगातार धूल और शोर से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बच्चों की सुरक्षा और गांव के शांतिपूर्ण वातावरण को बनाए रखने की मांग को लेकर उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है।

Published on:
14 Apr 2025 07:47 pm
Also Read
View All
छत्रसाल चौराहा बना ‘सिटी का चोक प्वाइंट’: सिग्नल बंद, अव्यवस्थित पार्किंग, ई-रिक्शा की मनमानी और अतिक्रमण से दिनभर जाम… ट्रैफिक सुधार के सारे प्रयास धरे रह गए

पन्ना नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री ने 10 नई कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाई, ऑनलाइन बुकिंग न होने पर अब नहीं छूटेगी सफारी

अब दो दिन यहां से चलेगी MP सरकार, लाड़ली बहनों को भी जारी होगी अगली किस्त

2043 मीट्रिक टन यूरिया की रैक पहुंची, रविवार को भी होगा वितरण

आदिवर्त संग्रहालय में स्थापित गुरुकुल में नई पीढ़ी को मिलेगी मध्यप्रदेश की लोक कला, शिल्प और संगीत की सीख, मुख्यमंत्री कल करेंगे लोकार्पण

अगली खबर