छतरपुर

आज से ऑनलाइन होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, पहले अनुभवी को मौका

अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया इस बार जीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से की जा रही है, इसके लिए आवेदक को कहीं भी भटकने की जरुरत नहीं है। भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी आवेदक को पोर्टल पर मिलेगी।

2 min read
Aug 07, 2024
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय

छतरपुर. अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है। मेरिट के आधार पर स्कूलों में अतिथि शिक्षक नियुक्ति किए जाएंगे। अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया इस बार जीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से की जा रही है, इसके लिए आवेदक को कहीं भी भटकने की जरुरत नहीं है। भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी आवेदक को पोर्टल पर मिलेगी। संकुल प्राचार्यों द्वारा समस्त रिक्तियों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की गई है। रिक्त पदों पर ज्वाइनिंग की प्रक्रिया भी पोर्टल के माध्यम से ही होगी।

मनमर्जी नहीं हो पाएगी


ऑन लाइन भर्ती का पात्र युवाओं को लाभ मिलेगा, क्योंकि इससे संकुल प्राचार्यों, सीएसी वगैरह मनमानी नहीं कर पाएंगे। अतिथि शिक्षक भर्ती के प्रथम चरण की प्रक्रिया 7 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगी। प्रथम चरण की प्रक्रिया में वहीं आवेदक पात्र होंगे, जो पिछले तीन वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके बाद भी रिक्त पद होने पर इसके भी पूर्व से कार्यरत और अन्य योग्य आवेदक को मौका मिलेगा, जो द्वितीय चरण की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। द्वितीय चरण की प्रक्रिया जीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से 11 अगस्त से होगी, जो 13 अगस्त तक चलेगी।

आज से होगी ज्वाइनिंग


7 अगस्त से 12 अगस्त तक अतिथि शिक्षक द्वारा जीएफएमएस पोर्टल पर ज्वॉइनिंग दर्ज करना एवं शाला प्रभारी से प्राप्त सत्यापित ज्वाइनिंग पत्रक की प्रति को पोर्टल पर अपलोड करना होगी। इसी समय अवधि में शाला प्रभारी जीएफएमएस पोर्टल पर ज्वॉइन किए अतिथि शिक्षक का प्रमाणीकरण करना होगा। इसके बाद ऐसे स्कूल जहां पर नियमित शिक्षक पदस्थ हैं, परंतु वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके लिए 7 से 8 अगस्त तक संकुल प्राचार्य द्वारा जीएफएमएस पोर्टल पर नियमित शिक्षक के अनुपलब्ध होने का कारण एवं आदेश की प्रति अपलोड करते हुए रिक्वेस्ट दर्ज करना होगी।

इनका कहना है


सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है, ऑनलाइन आधार पर ही मेरिट तैयार होगी। प्रक्रिया में पात्र आवेदक का ही चयन हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
एमके कौटार्य, डीईओ, छतरपुर

Updated on:
07 Aug 2024 10:55 am
Published on:
07 Aug 2024 10:54 am
Also Read
View All

अगली खबर