छतरपुर

ड्यूटी पर तैनात एएसआई को आया हार्टअटैक

छतरपुर. मंगलवार की सुबह छतरपुर पुलिस लाइन की आर्म्स शाखा में पदस्थ एएसआई को ड्यूटी के दौरान हृदयाघात हुआ, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया था। जिला अस्पताल में करीब 1 घंटे बाद एएसआई की मौत हो गई। मृत एएसआई के साथियों का आरोप है कि जिला अस्पताल में उचित उपचार नहीं मिला है।

less than 1 minute read
Mar 19, 2025
फाइल फोटो जिला अस्पताल

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, उचित इलाज न मिलने के आरोप

छतरपुर. मंगलवार की सुबह छतरपुर पुलिस लाइन की आर्म्स शाखा में पदस्थ एएसआई को ड्यूटी के दौरान हृदयाघात हुआ, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया था। जिला अस्पताल में करीब 1 घंटे बाद एएसआई की मौत हो गई। मृत एएसआई के साथियों का आरोप है कि जिला अस्पताल में उचित उपचार नहीं मिला है।

पुलिस लाइन की आर्म्स शाखा के प्रभारी एसआई मनिंदर सिंह ने बताया कि शाखा में पदस्थ एएसआई लक्ष्मण सिंह उम्र 55 वर्ष सुबह करीब 7 बजे कार्यालयीन कार्य कर रहे थे तभी अचानक उनके सीने में दर्द उठा। इसके बाद शाखा के दो अन्य पुलिसकर्मी लक्ष्मण सिंह को स्कूटी से जिला अस्पताल लेकर आए। मनिंदर सिंह के मुताबिक उन्होंने ड्यूटी डॉक्टर से लक्ष्मण सिंह को आईसीयू में भर्ती करने के लिए कहा था लेकिन डॉक्टर ने आईसीयू में जगह न होने की बात कह कर लक्ष्मण सिंह को अस्पताल की चौथी मंजिल के वार्ड में शिफ्ट कर दिया और वहां पर करीब एक घंटे तक सिर्फ ऑक्सीजन सपोर्ट पर लक्ष्मण सिंह को रखा गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

Updated on:
19 Mar 2025 07:14 pm
Published on:
19 Mar 2025 07:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर