Bageshwardham Gurudiksha Mahotsav: बागेश्वरधाम में आज से शुरू हुआ गुरूदीक्षा महोत्सव, 12 जुलाई तक चलने वाले महोत्सव के बीच 4 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन...
bageshwardham gurudiksha mahotsav: जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में 1 जुलाई से 12 जुलाई तक भव्य 12 दिवसीय महोत्सव (bageshwardham gurudiksha mahotsav) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की उपस्थिति में होगा, जो अपनी विदेश यात्रा पूरी कर मुंबई में विश्राम के बाद अब मध्यप्रदेश लौट रहे हैं। 1 जुलाई से 3 जुलाई तक वे बालाजी का दिव्य दरबार लगाएंगे, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
4 जुलाई को पं. धीरेन्द्र शास्त्री का 29वां जन्मोत्सव धाम पर धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्मोत्सव के लिए विशेष पंडाल, भव्य सजावट और आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है।
5 और 6 जुलाई को फिर दिव्य दरबार लगेगा, जबकि 7 और 8 जुलाई को गुरुदीक्षा महोत्सव के अंतर्गत हजारों नए श्रद्धालुओं को गुरुमंत्र देकर दीक्षित किया जाएगा। इसके नि:शुल्क ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीयन की प्रक्रिया जारी है।
बागेश्वर धाम जन सेवा समिति ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं और प्रशासन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में जुटा है। इस आयोजन में देश-दुनिया से श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जिससे यह महोत्सव एक विराट आध्यात्मिक उत्सव का रूप लेने जा रहा है।