छतरपुर

Bharat Band 2024: भारत बंद के दौरान उपद्रव-बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां, देखें वीडियो

Bharat Band 2024: छतरपुर में भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों का उपद्रव, पुलिस ने संभाला मोर्चा, हुआ लाठीचार्ज...।

2 min read
Aug 21, 2024

Bharat Band 2024: सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण को लेकर आए फैसले को लेकर पूरे देश में बंद का आह्वान किया गया है। इसी के चलते मध्यप्रदेश के छतरपुर में भी एससी एसटी संगठन ने रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन रैली के दौरान प्रदर्शनकारी उपद्रव करने लगे और दुकानों को जबरदस्ती बंद कराने के साथ दुकानों में तोड़फोड़ भी करना शुरू कर दी। जिसके कारण हालात बिगड़ने लगे और उपद्रव होता देख पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए हालातों को काबू में किया। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा है।

देखें वीडियो-

क्यों किया जा रहा बंद

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए देशभर के दलित और आदिवासी संगठनों ने बुधवार को भारत बंद बुलाया है। नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स (एनएसीडीएओआर) ने मांगों की एक सूची जारी की है, जिसमें अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल है।

कोर्ट का फैसला

एनएसीडीएओआर ने सरकार से अनुरोध किया है कि इस फैसले को खारिज करें, क्योंकि ये अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के संवैधानिक अधिकारों के लिए खतरा है। संगठन एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर संसद द्वारा एक नए कानून को पारित करने की भी मांग कर रहा है, जिसे संविधान की 9वीं सूची में समावेश करने के साथ संरक्षित किया जाए। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने 6-1 की बहुमत से एक बड़ा फैसला सुनाया था। इसमें एससी-एसटी समुदाय में उप कोटा लागू करने को सही ठहराया था। साथ ही, पीठ ने एससी-एसटी आरक्षण में ओबीसी आरक्षण की तरह क्रीमी लेयर का फॉर्मूला लागू करने का सुझाव दिया था।

Updated on:
21 Aug 2024 04:15 pm
Published on:
21 Aug 2024 04:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर