छतरपुर

बड़ामलहरा और नौगांव में अल्ट्रासाउंड की सुविधा होने के बावजूद जिला अस्पताल कर रहे रेफर

जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए महिलाओं को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर ग्रामीण इलाकों से आने वाली महिलाओं के लिए यह प्रक्रिया बेहद थकाऊ और समय लेने वाली बन गई है। सुबह-सुबह टोकन लेने से लेकर जांच और रिपोर्ट मिलने तक तीन से चार घंटे का इंतजार आम […]

2 min read
Jan 22, 2026
अपनी बारी के इंतजार में मरीज

जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए महिलाओं को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर ग्रामीण इलाकों से आने वाली महिलाओं के लिए यह प्रक्रिया बेहद थकाऊ और समय लेने वाली बन गई है। सुबह-सुबह टोकन लेने से लेकर जांच और रिपोर्ट मिलने तक तीन से चार घंटे का इंतजार आम बात हो गई है। हालात तब और बिगड़ जाते हैं जब रिपोर्ट मिलने के बाद डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते और मरीजों को दोबारा जिला अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

बड़ामलहरा और नौगांव से रेफरल बना समस्या की जड़

हैरानी की बात यह है कि बड़ामलहरा और नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड मशीनें उपलब्ध हैं, इसके बावजूद वहां से बड़ी संख्या में महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। इन क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के कारण जिला अस्पताल पर अतिरिक्त भार बढ़ गया है। स्थानीय स्तर पर सुविधा होने के बाद भी मरीजों को जिला अस्पताल भेजने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, जिससे व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सुबह से लाइन, दोपहर तक इंतजार

अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची महिलाओं का कहना है कि उन्हें सुबह 8 बजे से टोकन के लिए लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है। इसके बाद अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर भी भीड़ रहती है और जांच के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। रामनगर निवासी सविता बाई ने बताया कि अल्ट्रासाउंड कराने में दो दिन लग गए, जबकि यह काम एक ही दिन में हो सकता था।

दूर-दराज से आने वाली महिलाओं की दुश्वारी

ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं के लिए यह स्थिति और भी कठिन हो जाती है। नौगांव से आई प्रमिला यादव ने बताया कि सुबह 9 बजे लाइन में लगी थीं, लेकिन नंबर दोपहर 12 बजे आया। वहीं सटई की मुन्नी अहिरवार ने कहा कि सुबह 8 बजे आने के बावजूद उनका अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया। रोजाना की इस अव्यवस्था के चलते महिलाओं के बीच विवाद की स्थिति भी बन जाती है। अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर लंबी कतारें लगती हैं और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था न होने से महिलाओं को खड़े रहना पड़ता है।

अव्यवस्थित अल्ट्रासाउंड कक्ष

जिला अस्पताल का अल्ट्रासाउंड कक्ष भी अव्यवस्थाओं से घिरा हुआ है। कक्ष संकरा है, बैठने के लिए कुर्सियां बेहद कम हैं और मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। बड़ामलहरा और नौगांव जैसे स्थानों पर मशीनें होने के बावजूद मरीजों को जिला अस्पताल रेफर करना प्रशासन की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है।

अफसर बोले- जांच कराएंगे

सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि इन क्षेत्रों से मरीजों को जिला अस्पताल क्यों भेजा जा रहा है, इसकी जांच की जाएगी। अस्पताल स्टाफ और डॉक्टरों का कहना है कि लगातार बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को तुरंत ठोस कदम उठाने होंगे। अल्ट्रासाउंड कक्ष की व्यवस्था सुधारने, स्थानीय स्तर पर सुविधाओं का बेहतर उपयोग करने और मरीजों को अनावश्यक रेफरल से बचाने की जरूरत है। जब तक संसाधन नहीं बढ़ाए जाते और व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती, तब तक महिलाओं को इसी तरह घंटों इंतजार और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Updated on:
22 Jan 2026 10:52 am
Published on:
22 Jan 2026 10:50 am
Also Read
View All
स्वास्थ्य शिविरों के नाम पर शहर में ठगी का संगठित खेल, मरीजों को डराकर महंगे निजी हायर सेंटर रेफर करने का बन चुका है पूरा मॉडल

हाई-टेक ट्रैफिक पार्क: बच्चों और युवाओं के लिए सडक़ सुरक्षा और मनोरंजन का अनोखा केंद्र, आज होगा शुभारंभ

MP के इस ऐतिहासिक शहर में मिला 500 साल पुराना खजाना, लूटने उमड़ा पूरा गांव

सागर-कबरई फोरलेन निर्माण की आड़ में जिले में मुरम का संगठित अवैध उत्खनन, बिना लीज और अनुमति कंपनियां कर रहीं करोड़ों की खनिज चोरी

छतरपुर में सात दिवसीय विरासत कला उत्सव का शुभारंभ, पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया के कबीर भजन ने मंत्रमुग्ध किया

अगली खबर