छतरपुर

‘डकैती डाल रहे हो’, कर्मचारियों पर भड़कते पूर्व विधायक का वीडियो वायरल…

former MLA video viral: मध्य प्रदेश के एक तहसील कार्यालय से पूर्व विधायक आरडी प्रजापति एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह कर्मचारियों व अधिकारियों पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे है। (mp news)

less than 1 minute read
Jul 25, 2025
former MLA video viral lashing out at chhatarpur tehsil employees mp news (फोटो सोर्स- वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)

former MLA video viral: तहसील कार्यालय छतरपुर (chhatarpur) में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पूर्व विधायक आरडी प्रजापति अचानक पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारियों व अधिकारियों पर जमकर गुस्सा उतारा। उन्होंने दफ्तर में खड़े कर्मचारियों से कड़े शब्दों में कहा कि वे जनता के काम के लिए बिठाए गए हैं, फिर भी कामकाज में लापरवाही बरत रहे हैं और सिर्फ पैसे की चाहत रखते हैं। खबर के अंत में देखें वायरल वीडियो। (mp news)

वायरल वीडियो में क्या बोल रहे विधायक

वायरल वीडियो में आरडी प्रजापति साफ कहते सुनाई दे रहे हैं जिन्हें जनता के काम के लिए यहां बिठाया है, उन्हें दिनभर पैसे चाहिए, जनता परेशान है और तुम लोग यहां डकैती डालते हो, शर्म नहीं आती तुम्हें…? उनकी आवाज में गुस्सा साफ झलक रहा था। इस दौरान कमरे में मौजूद कुछ कर्मचारी चुपचाप खड़े रहे, जबकि कुछ ने सफाई देने की कोशिश की, मगर पूर्व विधायक ने उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहा-जनता का काम करो, वरना कुर्सी छोड़ दो, तुम्हें यहां बिठाया क्यों है?

आसपास खड़े लोगों ने किया रिकॉर्ड

घटनाक्रम को किसी ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। लोग वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग पूर्व विधायक की बातों से सहमति जता रहे हैं तो कई सवाल कर रहे हैं कि आखिर तहसील में इस तरह की शिकायतें कब तक चलती रहेंगी। पत्रिका ने इस मुद्दे पर प्रजापति से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

Updated on:
25 Jul 2025 02:03 pm
Published on:
25 Jul 2025 01:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर