MP News : पूर्व सरपंच और उसके बेटों ने इलाके के एक परिवार पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव कर रही महिलाओं और बच्चियों को भी बेरहमी से पीटा। मकान निर्माण का विरोध कर रहे थे दबंग।
MP News :मध्य प्रदेश के छतरपुर के सिविल लाइन थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम कर्री में पूर्व सरपंच और उसके बेटों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां मकान निर्माण को लेकर शुरु हुए विवाद में सोनी परिवार पर रसूखदार पूर्व सरपंच नाथूराम सोनी और उनके बेटों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान दबंगों ने परिवार की महिलाओं और बच्चियों को भी नहीं छोड़ा, उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट की है। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है।
बताया जा रहा है कि सोनी परिवार अपने घर का निर्माण करा रहा है, इसी दौरान दबंगों ने उनपर हमला बोल दिया। आरोप है कि, आरोपियों ने मकान निर्माण का विरोध करते हुए सोनी परिवार के सदस्यों को जान से मारने की कोशिश की। इस हमले में सोनी परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इधर, घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सिविल लाइन पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इधर, पुलिस ने भी पीड़ित परिवार को आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। साथ ही, मामले की जांच शुरु कर दी है।