Love jihad: आरोपी समीर खान ने खुद को समीर तिवारी बताकर पहले तलाक दिलवाया और अगस्त 2023 में हिंदू रीति से शादी की।
Love jihad:एमपी में छतरपुर के मातगुवां थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां पर एक मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम बताकर महिला से शादी की और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी समीर खान ने खुद को समीर तिवारी बताकर पहले तलाक दिलवाया और अगस्त 2023 में हिंदू रीति से शादी की। बाद में उसकी असली पहचान उजागर हुई।
इस पूरे मामले में महिला का आरोप है कि उसे जबरन मांसाहार के लिए मजबूर किया गया, पूजा-पाठ से रोका गया और तीन लाख रुपये सहित जेवर, बाइक, आईफोन आदि ले लिए गए। बीते पांच दिन से कमरे में बंद रखा गया। मौका पाते ही महिला सुबह के समय किसी तरह भागी और बिना चप्पल के 14 किमी. पैदल चलकर छतरपुर पहुंची।
इस पूरे मामले की स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद महिला को सिटी कोतवाली लाया गया। थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पीड़िता ने आरोपी पर जान से मारने की धमकी और दूसरी शादी की बात कहने का भी आरोप लगाया है।