छतरपुर

रिश्वत के नोट लेकर भागा चौकीदार, पकड़ा गया पटवारी…

mp news: रिश्वत के रूपए लेकर पटवारी ने चौकीदार को दे दिए थे, लोकायुक्त टीम को चकमा देकर भागा चौकीदार, लाल हो गए पटवारी के हाथ...।

less than 1 minute read
Jan 29, 2025

mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का है जहां एक रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है। दिलचस्प बात ये है कि पटवारी तो पकड़ा गया है लेकिन रिश्वत के रूपए अब तक नहीं मिले हैं।

पटवारी ने मांगी थी 7 हजार रूपए रिश्वत

बुधवार को छतरपुर के घुवारा के पटवारी देवेन्द्र राजपूत को लोकायुक्त की टीम ने 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। रिश्वतखोर पटवारी देवेन्द्र राजपूत ने फरियादी प्रकाश सिंह से जमीन के नक्शे की तरमीम कराने के एवज में 7 हजार रूपए की रिशव्त मांगी थी। फरियादी पूर्व में 2 हजार रूपए पटवारी देवेन्द्र को दे चुका था। जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय में मामले की शिकायत की। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया।


पैसे लेकर भागा चौकीदार, पटवारी पकड़ाया

लोकायुक्त डीएसपी उमा नबल आर्या ने बताया कि रिश्वतखोर पटवारी देवेन्द्र राजपूत को पकड़ा गया है। रिश्वत के रूपए लेकर पटवारी ने चौकीदार को दे दिए थे और चौकीदार रूपए लेकर भाग गया है। इधर जब पटवारी के हाथ धुलवाए गए तो केमिकल लगा होने के कारण उसके हाथ लाल हो गए। रिश्वतखोर पटवारी देवेन्द्र राजपूत व पैसे लेकर भागे चौकीदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।

Updated on:
30 Jan 2025 03:25 pm
Published on:
29 Jan 2025 07:21 pm
Also Read
View All
छत्रसाल चौराहा बना ‘सिटी का चोक प्वाइंट’: सिग्नल बंद, अव्यवस्थित पार्किंग, ई-रिक्शा की मनमानी और अतिक्रमण से दिनभर जाम… ट्रैफिक सुधार के सारे प्रयास धरे रह गए

पन्ना नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री ने 10 नई कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाई, ऑनलाइन बुकिंग न होने पर अब नहीं छूटेगी सफारी

अब दो दिन यहां से चलेगी MP सरकार, लाड़ली बहनों को भी जारी होगी अगली किस्त

2043 मीट्रिक टन यूरिया की रैक पहुंची, रविवार को भी होगा वितरण

आदिवर्त संग्रहालय में स्थापित गुरुकुल में नई पीढ़ी को मिलेगी मध्यप्रदेश की लोक कला, शिल्प और संगीत की सीख, मुख्यमंत्री कल करेंगे लोकार्पण

अगली खबर