
mp news: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब 6 गाड़ियों से आई आयकर विभाग (Income Tax) की पिपरिया शहर के दो प्रतिष्ठित व्यापारियों के शोरूमों पर छापे मारे। आयकर विभाग के अधिकारी जिन गाड़ियों से आए थे उन पर भगवा झंडा और नर्मदा परिक्रमा के स्टीकर लगे थे। छापे की कार्रवाई अभी चल रही है और जांच पूरी होने के बाद ही कारोबारियों के पास क्या मिला है साफ हो पाएगा।
देखें वीडियो-
भगवा झंडे और नर्मदा परिक्रमा के स्टीकर लगी 6 गाड़ियों से आयकर विभाग (IT) की टीम बुधवार दोपहर करीब 12 बजे नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में पहुंची और शहर के मंगलम फूड्स व देवीलाल श्यामसुंदर सोनी ज्वैलर्स के शोरूम पर छापा मारा। दोनों शो रूम पर एक साथ आईटी (इनकम टैक्स) की रेड होने से शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। खबर लिखे जाने तक दोनों ही शोरूम पर आयकर विभाग की टीम की छापेमारी जारी है।
बताया जा रहा है कि पिपरिया के अनाज व्यापारी रोहित अग्रवाल (मंगलम फूड्स) के कार्यालय और फैक्ट्री पर करीब 4 महीने पहले भी आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था और अब फिर एक से छापेमारी की है। छापे में अभी तक क्या मिला है ये पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इसकी जानकारी दी जाएगी।
Published on:
29 Jan 2025 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
