छतरपुर

दुल्हन ने खोला राज, आखिर किसके कहने पर किया था सुहागरात पर ‘कांड’

mp news: यूपी के महोबा से पकड़ाई लुटेरी दुल्हन खुशी कई राज खोलने के बाद पहुंची जेल...।

2 min read
Dec 22, 2024

mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में सुहागरात पर कांड कर भागने वाली लुटेरी दुल्हन की गिरफ्तारी के बाद अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की पूछताछ में दुल्हन ने जो राज खोले हैं उन्हें जानकर पुलिस भी हैरान है। दुल्हन ने पुलिस को बताया है कि वो इस लूट कांड की एक मोहरा मात्र थी और मास्टरमाइंड तो एक बाबा है जो लोगों की आस्था से खिलवाड़ करता है। उसी बाबा ने इस पूरे खेल को रचा था। पुलिस ने अब बाबा को भी आरोपी बनाया है और उसकी तलाश में जुट गई है।

बाबा के कहने पर किया सुहागरात पर 'कांड'

छतरपुर के नौगांव थाना इलाके के कुलवारा गांव में सुहागरात की रात दूल्हे राजदीप रावत को बेहोश कर जेवरात लेकर भागने वाली दुल्हन खुशी ने पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया है। खुशी ने पुलिस को बताया है कि सुहागरात के कांड का मास्टमाइंड बाबा सुकन पाठक है जिसने शादी कराई थी। उसने ही शादी कराने की बात कहकर 1 लाख 60 हजार रुपए लिए थे और कथा करते वक्त जहरीले पदार्थ की पुड़िया देते हुए उससे कहा था कि ये लड़के को पिलाकर जेवरात लेकर बाहर मिलना। आरोपी खुशी के मुताबिक चोरी का पूरा माल भी बाबा सकुन पाठक के ही पास है। बाबा सकुन पाठक पास के ही मंदिर में दरबार लगाता है जो फिलहाल फरार है।

सुहागरात पर जेवरात लेकर हुई थी फरार

बता दें कि पूरा मामला छतरपुर के नौगांव के कुलवारा गांव का है जहां रहने वाले राजदीप रावत नाम के युवक की शादी 13 दिसंबर को यूपी के महोबा की रहने वाली खुशी तिवारी से हुई थी। खुशी सुहागरात की रात ही नशीला पदार्थ दूध में मिलाकर दूल्हे को बेहोश कर घर से 10 तोला सोने के जेवरात और 25 हजार रुपए लेकर फरार हो गई थी जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने खुशी तिवारी व उसके एक साथी को महोबा से 21 दिसंबर को गिरफ्तार किया था।

Updated on:
22 Dec 2024 07:20 pm
Published on:
22 Dec 2024 07:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर