छतरपुर

घर में घुसकर पति से मारपीट और फायरिंग, पत्नी-बच्चों को किया अगवा..

mp news: गांव में फायरिंग से फैली दहशत, मारपीट व फायरिंग के कारण पति की हालत गंभीर...मारपीट के बाद महिला और बच्चों का अपहरण कर फोर व्हीलर से ले गए...।

2 min read
Jun 21, 2025
पति से मारपीट कर पत्नी बच्चों को उठा ले गए बदमाश। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना इलाके के सुमेड़ी गांव में शनिवार को उस वक्त दहशत फैल गई जब कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक घर पर हमला बोल दिया। बदमाश घर में घुसते ही घर में मौजूद व्यक्ति पर टूट पड़े और उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर फायरिंग की और उसकी पत्नी व बच्चों को जबरदस्ती खींचकर अपने साथ ले गए। मारपीट में व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पति से मारपीट कर बीवी-बच्चों को उठा ले गए

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी संजय सिंह राजपूत ने अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ सुमेड़ी गांव में घुसकर हरिराम पाल के घर पर हमला किया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से बर्बर मारपीट की और फायरिंग कर पूरे गांव में आतंक फैलाया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने हरिराम की पत्नी और बच्चों को जबरदस्ती अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फायरिंग, मारपीट और अपहरण की पूरी वारदात स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।

गंभीर हालत में पति अस्पताल में भर्ती

मारपीट में घायल हरिराम पाल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस पूरी घटना के बाद लवकुशनगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि घटना के संदर्भ में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है और इसी कारण यह हिंसक विवाद जन्मा।

Published on:
21 Jun 2025 08:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर