MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में खजुराहो-ललितपुर रेलवे लाइन पर निर्माणधीन पुल का ढांचा गिरने से चार मजदूर घायल हो गए।
MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में खजुराहो-ललितपुर रेलवे लाइन पर बन रहे पुल का ढांचा गिरने के कारण चार मजदूर घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को आनन-फानन में चंद्रनगर अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद मरीज अस्पताल से बिना जानकारी दिए ही चले गए।
दरअसल, खजुराहो-रेलवे लाइन पर पहाड़ी बाबोन में केन नदी के पास पुल बनने का काम चल रहा है। जिसमें लोहे का ढांचा बांधा जा रहा था। अचानक दोपहर में मौसम बदल गया और तेज हवाएं चलने लगी। जिसके कारण ढांचा बांध रहे चारों मजदूर सनोक कुमार, अरविंद प्रजापति, पांडव कुमार शाह और अशोक कुशवाहा इसकी चपेट में आ गए। आनन-फानन में लोगों के द्वारा मजदूरों को चंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर दर दिया गया।
जिला अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद चारों मजदूर अस्पताल से बिना बताए भाग गए। जब पत्रिका ने मजदूरों से संपर्क किया तो अनुज कुमार ने उठाया। उसका कहना है कि चारों वहां इलाज नहीं कराना चाहते थे। इसलिए वहां से भाग गए।