छतरपुर

घूसखोर पटवारी बेटे को लोकायुक्त से बचाने पिता ने निगल लिए 5 हजार रुपए, करवानी पड़ी सोनोग्राफी

MP News: सागर लोकायुक्त टीम ने पटवारी को दबोचा। घूस के रुपए दराज से टीम रिश्वत का पैसा निकाल पाती, इससे पहले पटवारी के पिता देवीदीन दुबे ने रुपए निगल लिया कैश, टीम को करवानी पड़ी सोनोग्राफी....

less than 1 minute read
May 27, 2025
MP News- इनसेट घूसखोर पटवारी पंकज दुबे और उसका पिता देवीदीन दुबे जिसने निगल लिए रिश्वत के 5 हजार रुपए.

MP News: नौगांव में खेत के सीमांकन के लिए पटवारी पंकज दुबे ने पांच हजार रुपए घूस ली। उसे दराज में रखा। सागर लोकायुक्त टीम ने पटवारी को दबोचा। घूस के रुपए दराज से टीम रिश्वत का पैसा निकाल पाती, इससे पहले पटवारी के पिता देवीदीन दुबे ने रुपए निगल लिए। टीम ने सोनोग्राफी कराई है।

दरअसल, नैगुवा पंचायत के किसान दयाराम राजपूत ने लोकायुक्त से करारा हल्के पटवारी दुबे की शिकायत की थी। पटवारी सीमाकंन से टालमटोल कर रहा था। उसने दयाराम को घूस लेकर घर पर बुलाया। घूस लेते ही टीम ने दबोचा, लोकायुक्त पुलिस घूस के रुपए की बरामदगी के लिए दराज तक पहुंचती, इससे पहले ही पटवारी का पिता देवीदीन दौड़ा और रुपए मुंह में डाल लिए। टीम ने उसका मुंह पकड़ा पर उसने रुपए निगल लिए।

डीवीआर जब्त

लोकायुक्त ने पटवारी के घर की तलाशी ली। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर जब्त की। पटवारी से पूछताछ की जा रही है।

Updated on:
27 May 2025 04:09 pm
Published on:
27 May 2025 08:31 am
Also Read
View All

अगली खबर