छतरपुर

गुडगांव से लौटकर आई महिला को हुआ कोरोना और डेंगू, पूरा इलाका क्वारंटीन

MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक महिला कोरोना और डेंगू से संक्रमित पाई गई है।

less than 1 minute read
Jun 30, 2025
फाइल फोटो- एआई जनरेटेड

MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में कोरोना और डेंगू के डबल संक्रमण का मामला सामने आया है। जहां एक 27 साल की प्रेग्नेंट महिला में दोनों संक्रमण पाए गए हैं। महिला की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। इलाज के लिए उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।



महिला को मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर


महिला को 14 जून को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबियत में सुधार न होने के कारण 25 जून को उसे मिशन अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने 27 जून को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ग्वालियर में हुई जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। साथ ही वह डेंगू से भी संक्रमित पाई गई है। डॉक्टरों के मुताबिक, महिला के फेफड़ों में पानी भर गया है, महिला की हालत स्थिर बनी हुई है।

सीएमएचओ डॉ आरपी गुप्ता ने बताया कि महिला मूल रूप से झमटुली गांव की रहने वाली है। वह गुड़गांव में नौकरी करती थी। दिल्ली में वह पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। पांच दिन का इलाज लेने के बाद जब उसे आराम मिला, तो वह अपने गांव लौट आई। यहां पर 9 और 10 जून को उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

रविवार दोपहर लगभग 12 बजे यह टीम गांव पहुंची, जहां लोगों के सैंपल लेकर जांच की गई। टीम को 200 रैपिड टेस्ट किट और 50 आरटी-पीसीआर किट उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही, संभावित मरीजों की पहचान, संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और टेस्टिंग का जिमा भी टीम को सौंपा गया है।

Published on:
30 Jun 2025 02:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर