India's Got Latent : पंडित धीरेंन्द शास्त्री ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो के यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और समय रैना की अभद्र टिप्पणी को लेकर कहा- 'सनातन संस्कृति का मजाक उड़ाने वाले देशद्रोही हैं।' जनता से अपील की- 'इन्हें माफ नहीं साफ करें।'
India's Got Latent : 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नाम के शो में पेरेंट्स को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और समय रैना पर देशभर में विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी शो की टीम पर खासा नाराजगी व्यक्त की है। आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर पंडित दीरेंद्र सास्त्री ने कहा- 'सनातन संस्कृति के साथ में जो भी खिलवाड़ कर रहे हैं, निश्चित रूप से ये निर्दयी और देशद्रोही हैं।' शास्त्री ने जनता से ऐसे लोगों को माफ करने के बजाय हृदय और मन से साफ करने की अपील की है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना का नाम जो आया है। ये बहुत ही निंदनीय था। ऐसी बातें कही हैं जो कह पाना बहुत ही कठिन है और सुन पाना तो बहुत विचित्र बात थी। ऐसे लोगों को ऐसा सबक सिखाना चाहिए, इनको ह्रदय और मन से साफ कर देना चाहिए। वैलेंटाइन पर लव जिहाद के मामले को लेकर कहा, हम सब को जागना होगा, तभी काम हो पाएगा। सरकारों से ज्यादा हम जागेंगे तभी देश जागेगा।
दरअसल, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है। 8 फरवरी को यूट्यूब पर इसका एक एपिसोड रिलीज हुआ था। शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर बेहद शर्मनाक बातें कही गईं। इन्हीं बातों को लेकर देशभर में शो का विरोध हो रहा है।