Rain Wreaks Havoc : लगातार जारी बारिश ने जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। छतरपुर-टीकमगढ़ मार्ग पर स्थित पचेर घाट पर एक मालवाहक पिकअप बहने से चालक की मौत हो गई, जबकि वाहन सवार दो अन्य लोगों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई।
Rain Wreaks Havoc : मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जरी है तो वहीं, सूबे के छतरपुर जिले में लगातार हो रही तेज धमाकेदार बारिश ने जनजीवन ही अस्त-व्यस्त कर दिया है। रविवार सुबह छतरपुर-टीकमगढ़ मार्ग पर पचेर घाट में एक मालवाहक पिकअप बह गई। हादसे में मालवाहक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में सवार दो अन्य युवक बहते पानी में संघर्ष कर पेड़ पर चढ़कर किसी तरह जान बचाने में सफल रहे। हादसा उस जगह हुआ, जहां पुलिया पहले ही तेज बहाव में बह चुकी थी, लेकिन मौके पर न कोई बैरिकेडिंग थी और न ही चेतावनी संकेत लगाया गया।
इसके अलावा, देवगांव-देवरा मार्ग पर बन्ने नदी के उफान से पुल के दोनों ओर की सड़कें बह गईं, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। दर्जनों वाहन फंसे रहे और ग्रामीणों को वैकल्पिक मार्ग ढूंढने पड़े। बिजावर-मातगुंवा मार्ग का रगोली पुल भी तेज बहाव में बह गया, जिससे बिजावर से कानपुर व सागर जाने का संपर्क टूट गया। वहीं, छतरपुर-सटई रोड पर रौरा गांव के पास पुल की सड़क बहने से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई।
देवरा क्षेत्र में छह बिजली के खंभे बहने से कई गांव अंधेरे में डूब गए हैं, जिससे जरूरी सेवाएं ठप हो गईं हैं। लगातार मार्ग बाधित होने से जिले में आपदा प्रबंधन की स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं।