छतरपुर. महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में छात्रों ने मंगलवार को अनोखा प्रदर्शन किया। छात्रों ने आंखों में काली पट्टी बांधकर और हाथ में मटका लेकर विरोध जताया। उनका यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय में पानी, फर्नीचर और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी के खिलाफ था।
फीस वृद्धि और सुविधाओं की कमी पर जताया विरोध
छतरपुर. महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में छात्रों ने मंगलवार को अनोखा प्रदर्शन किया। छात्रों ने आंखों में काली पट्टी बांधकर और हाथ में मटका लेकर विरोध जताया। उनका यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय में पानी, फर्नीचर और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी के खिलाफ था।
छात्रों का आरोप था कि विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए बुनियादी सुविधाएं जैसे कि पानी, फर्नीचर आदि की व्यवस्था नहीं की गई है। साथ ही, परीक्षा फीस को दोगुना किए जाने पर भी छात्रों ने विरोध किया। उनका कहना था कि इस तरह की फीस वृद्धि छात्रों के लिए बोझ बन गई है और इससे शिक्षा की पहुंच और मुश्किल हो गई है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से इन मुद्दों का समाधान करने की मांग की। वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल ने छात्रों की समस्याओं पर ध्यान देने की बात की और कहा कि छात्रों की समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा। सचिन राजा चौहान, छात्र नेता ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की गंभीर कमी है और परीक्षा फीस में वृद्धि छात्रों के लिए नुकसानदेह है। हम चाहते हैं कि इन मुद्दों का समाधान जल्दी हो। वहीं, यशवंत सिंह पटेल, कुलसचिव ने कहा छात्रों की समस्याओं को लेकर हमें सूचित किया गया है। हम उनके समाधान के लिए कार्य कर रहे हैं और जल्द ही इस पर कदम उठाए जाएंगे।