छतरपुर

स्वच्छ नगर छतरपुर एप लॉन्च, अब मोबाइल बताएगा कब आ रहा कचरा वाहन

एप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह स्वच्छता वाहन के घर के पास आने से पहले मोबाइल पर अलार्म देगा। इससे नागरिक समय पर गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करके वाहन में डाल सकेंगे और सफाई कर्मचारियों को भी समय की बचत होगी।

2 min read
Aug 05, 2025
छतरपुर नगर पालिका

नगर पालिका अब स्वच्छता को तकनीक से जोड़ते हुए शहरवासियों के लिए एक नई और उपयोगी सुविधा लेकर आई है। 24 जुलाई को कलेक्टर पार्थ जैसवाल द्वारा स्वच्छ नगर छतरपुर मोबाइल एप का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह एप न केवल शहर की स्वच्छता व्यवस्था को स्मार्ट बनाएगा, बल्कि नागरिकों को भी जिम्मेदार और सहभागी बनाएगा।

नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने इस पहल को स्वच्छता के प्रति एक जनांदोलन का डिजिटल रूप बताया। उन्होंने शहर के प्रत्येक नागरिक से आग्रह किया है कि वे इस एप का अधिक से अधिक उपयोग करें और स्वच्छ छतरपुर के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

समय पर अलर्ट, समय पर कचरा प्रबंधन

नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कि इस एप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह स्वच्छता वाहन के घर के पास आने से पहले मोबाइल पर अलार्म देगा। इससे नागरिक समय पर गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करके वाहन में डाल सकेंगे और सफाई कर्मचारियों को भी समय की बचत होगी।

ऐसे करें डाउनलोड

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर अंग्रेजी में स्वच्छ नगर छतरपुर नाम से सर्च कर डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक स्थलों और वार्ड कार्यालयों पर प्रदर्शित किए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके भी इंस्टॉल किया जा सकता है।

यह है प्रमुख विशेषताएं

उपयंत्री नीतेश चौरसिया ने बताया कि यह एप सिर्फ सूचना देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह शहरवासियों को स्वच्छता का सहभागी नागरिक बनाने की दिशा में कई डिजिटल सेवाएं भी प्रदान करता है।

स्वच्छता वाहन अलार्म: जैसे ही नगर निगम का कचरा वाहन आपके घर के पास पहुंचेगा, मोबाइल पर अलार्म बजेगा।

शिकायत पेटी: अगर सफाई संबंधी कोई परेशानी हो तो आप एप के माध्यम से सीधे नगर पालिका को शिकायत भेज सकते हैं।

कचरा प्रबंधन निर्देशिका: गीला और सूखा कचरा कैसे अलग करें, कैसे उसका निपटान करें, रीसाइक्लिंग की क्या विधियां हैं, इन सभी बातों की डिजिटल गाइड एप में उपलब्ध है।

जन-जागरूकता सामग्री: स्वच्छता से संबंधित सरकारी योजनाएं, जागरूकता वीडियो, नियम और नागरिक जिम्मेदारियों की जानकारी भी इस एप में शामिल की गई है।

स्मार्ट सिटी की दिशा में ठोस पहल

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत छतरपुर नगर पालिका का यह प्रयास तकनीक के सहारे नागरिक सहभागिता बढ़ाने और स्वच्छता व्यवस्था को पारदर्शी एवं नियमित बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। यह एप न केवल सफाई कार्य को अधिक व्यवस्थित बनाएगा, बल्कि सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना भी जागृत करेगा। नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया और सीएमओ माधुरी शर्मा ने आशा व्यक्त की है कि आने वाले दिनों में इस ऐप के माध्यम से शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता के स्तर में स्पष्ट सुधार देखने को मिलेगा।

Published on:
05 Aug 2025 10:37 am
Also Read
View All

अगली खबर