छतरपुर

नया डॉन मोंटी माफिया लिखकर हथियारों के साथ बनाई रील, पुलिस ने दबोचा

छतरपुर. सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने की मंशा से दो युवकों द्वारा अवैध हथियारों के साथ बनाई गई इंस्टाग्राम रील वायरल हुई है। रील में दो युवक हाथों में सिगरेट, तलवार और अवैध हथियार लहराते हुए नजर आ रहे है और वीडियो पर छतरपुर का नया डॉन मोंटी माफिया लिखा हुआ है। ओरछा रोड थाना पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मोंटी सिंह चंदेल को अवैध कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

less than 1 minute read
Apr 14, 2025
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

अवैध कट्टा और कारतूस के साथ भेजा जेल

छतरपुर. सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने की मंशा से दो युवकों द्वारा अवैध हथियारों के साथ बनाई गई इंस्टाग्राम रील वायरल हुई है। रील में दो युवक हाथों में सिगरेट, तलवार और अवैध हथियार लहराते हुए नजर आ रहे है और वीडियो पर छतरपुर का नया डॉन मोंटी माफिया लिखा हुआ है। ओरछा रोड थाना पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मोंटी सिंह चंदेल को अवैध कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि रील के जरिए डर और दहशत फैलाने का प्रयास किया गया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। पुलिस अन्य युवकों की भी जांच कर रही है, जो वीडियो में शामिल थे।

Published on:
14 Apr 2025 07:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर