छतरपुर

सराफा दुकान से दिनदहाड़े लाखों का सोना लेकर भागे चोर

छतरपुर. गुरुवार को छतरपुर की एक सराफा दुकान से दो अज्ञात चोर दिनदहाड़े लाखों का सोना लेकर भाग निकले। जैसे ही चोरी की जानकारी दुकान संचालक को लगी, उन्होंने तुरंत थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई और सोशल मीडिया पर चोरों का सीसीटीवी वीडियो डालकर लोगों को सचेत किया। वहीं दूसरी ओर दिनदहाड़े चोरी होने से बाजार में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई।

less than 1 minute read
Feb 01, 2025
सीसीटीवी में नजर आए आरोपी

बाजार में मचा हडक़ंप, व्यापारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

छतरपुर. गुरुवार को छतरपुर की एक सराफा दुकान से दो अज्ञात चोर दिनदहाड़े लाखों का सोना लेकर भाग निकले। जैसे ही चोरी की जानकारी दुकान संचालक को लगी, उन्होंने तुरंत थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई और सोशल मीडिया पर चोरों का सीसीटीवी वीडियो डालकर लोगों को सचेत किया। वहीं दूसरी ओर दिनदहाड़े चोरी होने से बाजार में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई।

बाजार क्षेत्र में स्थित प्रभात ज्वैलर्स के संचालक प्रभात अग्रवाल ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे दो युवक दुकान पर आए थे, जो काफी देर तक उनसे बातें करते रहे। इसी बीच जब कुछ मिनिटों के लिए उनका ध्यान युवकों से हटा, तभी दोनों युवक करीब 40 ग्राम सोने के लॉकेट से भरा पैकेट लेकर रफूचक्कर हो गए। उन्होंने बतया कि युवकों के जाने पर जब उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें दोनों चोर पैकेट लेकर भागते हुए नजर आए। प्रभात अग्रवाल ने अन्य व्यापारियों के साथ कोतवाली थाना जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

Also Read
View All

अगली खबर