छतरपुर

गधे-गधइया की अनोखी शादी : दूल्हे को लेकर नाचते-गाते दुल्हनिया लेने पहुंचे बाराती, हजारों लोग हुए समारोह में शामिल, Video

Unique donkey marriage : शहर में अच्छी बारिश के लिए स्थानीय लोगों ने अनोखा टोटका आजमाया है। यहां गधे और गधइया की पारंपरिक शादी कराई गई। समारोह में शहर के हजारों लोग बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए।

2 min read

Unique Donkey Marriage : एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के बड़े इलाके में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। कई क्षेत्रों में जल भराव और बाढ़ के हालात हैं तो वहीं दूसरी तरफ सूबे के कुछ जिले अब भी अच्छी बारिश के लिए तरस रहे हैं। ऐसे क्षेत्रों के भी हालात ये हैं कि यहां लोग बारिश के लिए अजीबो गरीब टोटकों तक का सहारा ले रहे हैं। ताजा मामला छतरपुर से सामने आया। यहां अच्छी बारिश की कामना करते हुए स्थानीय लोगों ने शहर के चौक बाजार में गधे और गधइया की शादी कराई है।

इस शादी की खास बात ये रही कि, इसमें शादी की हर एक रस्म का बखूबू पालन किया गया। बाकायदा गधे (वर) की बारात निकाली गई, जिसमें शहर के लोग ही नाचते गाते शामिल हुए। आयोजन स्थल को गधइया (वधु) के घर का प्रतीक मानते हुए यहां बारात लाई गई। एक तरफ बाराती पक्ष से दर्जनों लोग नाचते-गाते आयोजन स्थल पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ आयोजन स्थल पर गधइया के पक्ष के लोग बारातियों का स्वागत करते नजर आए। इस दौरान समारोह में शामिल मेहमानों में अजब उत्साह नजर आया।

सभी में दिखा अजब उत्साह

इसके बाद जयमाला हुई, फिर बारातियों के साथ आए गधे के साथ गधइया की विदाई भी की गई। इस अनोखी शादी की एक और खास बात ये रही कि इसमें सभी धर्मों के लोग विशेष उत्साह के साथ शामिल हुए।

टोटके की क्या है मान्यता?

इस अनोखी शादी को कराने वाले लोगों का मानना है कि इस तरह के टोटके करने से क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है। यही कारण है कि समारोह में शामिल सभी लोगों में बिना किसी मतभेद के खासा उत्साह देखने को मिला है।

क्या कहते हैं शादी में शामिल होने वाले लोग

-समाजसेवी राजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि 'ये एक पारंपरिक टोटका है जो हमारे पूर्वजों से चला आ रहा है। हमें उम्मीद है कि इससे अच्छी बारिश होगी।'

-व्यापारी लालू लालवानी ने कहा कि 'यह एक अनोखा आयोजन है जो शहर के लोगों को एक साथ लेकर आया है। हमें उम्मीद है कि इससे हमारे शहर में भी देश-प्रदेश की तरह अच्छी बारिश होगी।'

-शहरवासी अनीस खान ने बताया कि 'मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था। ये एक मजेदार आयोजन था, जिसमें शहर के सभी धर्म और समाजों के लोग बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए थे। इस अनोखी शादी को लेकर सभी का उद्देश्य अच्छी बारिश की कामना है।'

Updated on:
28 Jul 2024 01:00 pm
Published on:
28 Jul 2024 12:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर