30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakal Sawari 2024 : इस बार बाबा महाकाल की सवारी में होगा बड़ा बदलाव, सीएम मोहन की पहल का असर

Mahakal Sawari 2024 : इस बार सावन सोमवार की सवारी में 350 जवानों का विशेष पुलिस बैंड भी प्रदर्शन करेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव की पहल पर प्रशिक्षण शुरु किया गया है।

2 min read
Google source verification
Mahakal Sawari 2024

Mahakal Sawari 2024 : श्रावण मास के दूसरे सोमवार यानी 29 जुलाई को पुलिस ब्रास बैंड के 350 प्रशिक्षित जवान मध्य प्रदेशकेउज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान भव्यता बैंड प्रदर्शन प्रस्तुत करेंगे। मधुर धुनें सवारी का उत्साह, उल्लास और आकर्षण बढ़ाती नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि इसके लिए मध्य प्रदेश की सभी पुलिस इकाइयों में पुलिस जवानों को 6 महीने की ट्रेनिंग दी गई है। साथ ही, क्षिप्रा के तट पर पूजा के दौरान दत्त अखाड़ा घाट पर पुलिस बैंड द्वारा विशेष प्रस्तुति भी दी जाएगी।

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस बैंड के महत्व पर जोर दिया और हर जिले में पुलिस बैंड स्थापित करने और इच्छुक पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देकर बैंड में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर क्षेत्र की पुलिस इकाइयों में पुलिसकर्मियों को बैंड वादन समेत संगीत वाद्ययंत्रों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

गौरवशाली इतिहास का एक अहम पहलू पुलिस बैंड

मध्य प्रदेश पुलिस बैंड, पुलिस के गौरवशाली इतिहास का एक महत्वपूर्ण पहलू रहा है। एमपी पुलिस बैंड की स्थापना साल 1988 में 7वीं वाहिनी, विशेष सशस्त्र बल, भोपाल में हुई थी। इसके बाद पहली शाखा इंदौर, दूसरी शाखा विशेष सशस्त्र बल (विसबल) ग्वालियर, छठी शाखा विसबल जबलपुर और जेएनपीए सागर में पुलिस बैंड की शाखाएं खोली गईं।

यह भी पढ़ें- Cholera Spreads in MP : एमपी के इस गांव में फैला हैजा, 1 बच्चे की मौत, दो दर्जन लोगों की हालत गंभीर

विधिवत होती रहेगी पुलिस बैंड में भर्ती- सीएम मोहन

जबकि मौजूदा समय में मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन की विजिबल इकाइयों में ब्रास बैंड और रीवा इकाई में पाइप बैंड स्थापित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर 6 महीने के प्रशिक्षण के बाद अब प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बैंड की स्थापना की गई है। साथ ही मुख्यमंत्री यादव ने ये घोशणा भी की है कि सभी जिलों में स्थापित पुलिस बैंड में विधिवत भर्ती की होती रहेगी।

यह भी पढ़ें- साइबर ठगी का गढ़ बनता जा रहा ये राज्य, 7 महीने में 250 करोड़ से ज्यादा की हुई ठगी

15 अगस्त के लिए पुलिस बैंड तैयार

पहली वाहिनी विसबल इंदौर, 6वीं वाहिनी विसबल जबलपुर और 7वीं वाहिनी विसबल भोपाल के 321 जवानों को प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही, हर जिले में पुलिस बैंड की स्थापना के लिए 19 जवानों को एसटीसी बैंगलोर भेजा गया है। इस तरह कुल 340 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण के बाद मध्य प्रदेश में आगामी 15 अगस्त 2024 के राष्ट्रीय पर्व के लिए सभी जिलों में पुलिस बैंड दल की स्थापना हुई है।

Story Loader