छिंदवाड़ा

61 अवैध रेलयात्रियों पर हुई कार्रवाई, 15 हजार रुपए जुर्माना वसूला

फरवरी के पहले सप्ताह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 85 ट्रेनों में हुई जांच

less than 1 minute read

छिंदवाड़ा. महाकुंभ में भीड़ को नियंत्रित करने एवं ट्रेनों में अवैध रूप से यात्रा करने वाले लोगों पर रेल विभाग कार्रवाई कर रहा है। इस विशेष जांच अभियान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत विगत एक फरवरी से सात फरवरी तक लगातार कार्रवाई हुई। मंडल अंतर्गत 85 ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया गया। इनमें छिंदवाड़ा से नैनपुर तक चलने वाली ट्रेन भी शामिल हंै। छिंदवाड़ा से नैनपुर तक चलने वाली सुबह एवं शाम की दोनों ट्रेनों में सात दिनों में 61 अवैध रेल यात्री पकड़े गए। इनसे 14985 रुपए बतौर जुर्माना भी वसूला गया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि छिंदवाड़ा एवं नैनपुर से सुबह एवं शाम को दोनों ओर से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 58823, 58824 एवं 58825, 58826 में छिंदवाड़ा से झिलमिली तक ही कार्रवाई करते हुए 61 अनधिकृत यात्री पकड़े गए। वाणिज्य विभाग के अधिकारी, टिकट चैकिंग स्टाफ जांच अभियान विशेष रूप से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों, धूम्रपान, रेल गाडिय़ों व परिसरों में गंदगी फैलाने वालों तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई के लिए आयोजित कर रहा है। अनियमित टिकट धारकों व गलत श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। वहीं धूम्रपान, अनधिकृत विक्रेताओं, रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों और असामाजिक गतिविधियों आदि को भी कार्रवाई के दायरे में लिया जा रहा है।

Published on:
13 Feb 2025 07:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर