छिंदवाड़ा

टे्रनों के आने-जाने के समय में परिवर्तन, बदल गई समय सारणी

छिंदवाड़ा से जाने और आने वाली टे्रनों के समय यथावत

2 min read

छिंदवाड़ा. यात्रियों की सुविधा के लिए एक नवंबर २०१७ से ट्रेनों की समय सारणी में परिवर्तन किया गया है। छिंदवाड़ा से जाने और आने वाली ट्रेनों के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। आपको बता दें कि छिंदवाड़ा से लंबी दूरी की दो ट्रेनें चलती हैं। छिंदवाड़ा- दिल्ली सराय रोहिल्ला तक पातालकोट एक्सप्रेस सुबह रवाना होती है। वही शाम को छिंदवाड़ा से इंदौर तक पेंचवैली फास्ट पैसेंजर चलती है। रेलवे के नए समय सारणी में छिंदवाड़ा से रवाना होने वाली किसी भी ट्रेन के समय में परिवर्तन नहीं किया गया है।

खूबसूरत बादियों की करें सैर
सतपुड़ा का क्षेत्र होने के कारण पर्यटन की दृष्टि से छिंदवाड़ा जिला देशभर में मशहूर है। यहां से बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों में यात्रा के लिए जाते हैं। वही यहां के पर्यटन स्थल को देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक आते हैं। तामिया में स्थित पतालकोट का इलाका बाहरी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। धरती से काफी नीचे है बसे पातालकोट का विहंगम दृश्य ऊपर से देखने पर काफी खूबसूरत लगता है। आपको बता दें पातालकोट की घाटी में 12 गांव बसे हुए हैं। यहां के लोग आज भी पारंपरिक चीजों का ही सेवन, परिवहन, रहना आदी करते हैं।

ट्रेन से कैस पहुंच सकते हैं छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा घूमने के लिए पर्यटक ट्रेन के माध्यम से छिंदवाड़ा पहुंचते हैं। छिंदवाड़ा से सडक़ मार्ग से लोग तामिया पातालकोट घूमने पहुंचते हैं। पतालकोट से आगे गर्म पानी का कुंड अन्होनी है। यहां भी बड़ी संख्या में लोग जाते हैं। कुंड में सालभर यानी कि हमेशा गर्म पानी निकलता रहता है। मान्यता है कि इस पानी से नहाने की वजह से चर्म रोग से निजात मिलती है।

पचमढ़ी हिल स्टेशन
तामिया से आगे पचमढ़ी हिल स्टेशन स्थित है। पचमढ़ी जाने के लिए भी लोग छिंदवाड़ा ट्रेन से आते हैं। यहां से सडक़ मार्ग से तामिया होते हुए पचमढ़ी पहुंचते हैं। पचमढ़ी की प्राकृतिक, मनोहारी, खूबसूरत दृश्य देख कर लोग अभिभूत हो जाते हैं। ऊंची-ऊंची पहाडिय़ां, घने जंगल, जंगली जानवर लोगों के आकर्षण का केंद्र है। हलाकि पचमढ़ी ट्रेन मार्ग से पिपरिया से भी पहुंचा जा सकता है। कुछ लोग इटारसी और नरसिंहपुर से भी यहां पहुंचते हैं।

ब्रॉडग्रेज का हो रहा निर्माण
छोटी लाइन के बंद होने के बाद से छिंदवाड़ा का नागपुर-जबलपुर से ट्रेन मार्ग से आवागमन बंद है। ब्रॉडगेज का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है। बड़ी लाइन के बनते ही छिंदवाड़ा से नागपुर और जबलपुर की यात्रा ट्रेन माध्यम से सुगम हो जाएगी। अभी अगर किसी को नागपुर और जबलपुर जाना हो तो एक मात्र साधन बस है।

भंडारकुंड तक शीघ्र चलेगी ट्रेन
ब्रॉडगेज का काम काफी तेजी से चल रहा है। छिंदवाड़ा से भंडारकुंड तक शीघ्र ही ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। इस रेलवे ट्रैक का परीक्षण भी हो चुका है। मार्ग में स्थित स्टेशनों, प्लेटफार्म का निर्माण कंप्लीट हो चुका है। रेलवे से हरी झंडी मिलते ही यहां टे्रन चलने लगेगी। छिंदवाड़ा से सिवनी के बीच रेलवे ट्रैक का निर्माण काफी धीमी गति से हो रहा है, लेकिन जबलपुर से नैनपुर तक ब्रॉडगेज का निर्माण हो चुका है। अब यहां के लोगों को जबलपुर और नागपुर के रेलवे मार्ग का बेसब्री से इंतजार है।

Published on:
03 Nov 2017 11:52 am
Also Read
View All

अगली खबर