- कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने की अगवानी
कांग्रेस नेता नकुलनाथ ने कहा कि हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के पक्ष में रुझान शुरुआत से ही आते रहे। मीडिया रिपोर्ट में भी इंडिया गठबंधन की बढ़त दिखाई गई पर परिणाम विपरीत आए। इस पर पार्टी मंथन कर रही है। हार के कारणों को तलाशा जा रहा है।
नकुल ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हंै। मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र की जनता सच का साथ देगी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएगी। कांग्रेस नेता सोमवार को विशेष वायुयान से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे, जहां पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
नकुलनाथ मोहखेड़ ब्लॉक की तीन क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जिले में भाजपा का सांसद, राज्य व केंद्र में भाजपा की सरकार फिर भी विकास पर विराम क्यों लगा हुआ है। तड़पता किसान और भटकता नौजवान भाजपा सरकार की पहचान है। इसी तरह बडग़ोना कांग्रेस सम्मेलन में कहा कि छिंदवाड़ा व पांढुर्ना जिले के प्रत्येक घर व परिवार से मेरे राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक रिश्ते हैं जो आगे भी बने रहेंगे। जाम के कांग्रेस सम्मेलन में भी हिस्सा लिया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ इस बार छिंदवाड़ा नहीं आ पाए। इससे उनके समर्थक और कार्यकर्ता निराश नजर आए। वे उनका दौरा टलने का कारण खोजते दिखाई दिए। कोई दौरा टलने का कारण स्वास्थ्यगत वजह बताता रहा तो कोई संगठन कामकाज में व्यस्तता मानता रहा। इस बारे में जब जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि कमलनाथ एआईसीसी की बैठक होने से छिंदवाड़ा नहीं आ पाए। उनकी संगठनात्मक कार्य में व्यस्तता बनी रही। फिलहाल उनके नए कार्यक्रम की सूचना मिलेगी तो जनसामान्य और कार्यकर्ताओं को दी जाएगी।